---Advertisement---

 
क्रिकेट

हार्दिक पांड्या नहीं, आकाश चोपड़ा ने इस खूंखार बल्लेबाज को बताया बेस्ट टी20 फिनिशर

पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी को बेस्ट फिनिशर का तमगा दे दिया है. उन्होंने हार्दिक पांड्या का नाम न लेते हुए इस 6.5 फीट के खिलाड़ी को बेस्ट टी20 फिनिशर बताया है. कौन है ये खूंखार बल्लेबाज यहां जानिए.

Akash Chopra
Akash Chopra

साल 2026 में टी20 विश्व कप खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी. टीम इंडिया का प्रदर्शन बीते साल से शानदार ही रहा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई सीरीज नहीं गवाई है. इसकी सबसे प्रमुख वजह टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी कहे जा सकते हैं. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में फिनिशर के तौर पर खेलते हैं और उन्होंने कई फंसे हुए रोमांचक मैचों में जीत भी दिलाई है. धोनी के बाद टीम इंडिया के लिए ये काम वही करते आ रहे हैं. ऐसे में अगर उनको मौजूदा समय में दुनिया का बेस्ट टी20 फिनिशर कहा जाए तो गलत नहीं होगा लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को ऐसा नहीं लगता.

आकाश चोपड़ा ने किसे बताया बेस्ट टी20 फिनिशर?

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा टी20 क्रिकेट में बेस्ट फिनिशर की बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड को टी20 क्रिकेट में बेस्ट फिनिशर बताया. उन्होंने कहा, “बंदा अलग ही दम से खेल रहा है भाई. बैटिंग तो ऐसे कर रहा है कि आपके हाथ नहीं आऊंगा. टिम डेविड ने आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी को भी नीचे बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताए हैं और टीम ने ट्रॉफी भी उठाई. मेरे हिसाब से वो मौजूदा समय के बेस्ट टी20 फिनिशर हैं.”

कमाल की फॉर्म में हैं टिम डेविड

6.5 फीट के टिम डेविड अपनी पावरफुल आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. अपनी इसी तूफानी बल्लेबाजी से वो टी20 क्रिकेट में दुनिया के किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने का दम रखते हैं. आईपीएल 2025 में भी वो इसका नजारा दिखा चुके हैं. इसी के साथ इस साल उनका बल्ला आग उगल रहा है. साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज में वो कमाल की लय में दिख रहे हैं और गगनचुंबी छक्कों की बरसात हो रही है.

---Advertisement---

डेविड पिछली 4 पारियों में 2 अर्धशतक और 1 शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 52 टी20 पारियों में 37 से ज्यादा की औसत से 1466 रन बनाए हैं. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164 के करीब का रहा है. आगामी टी20 विश्व कप में वो बाकी टीमों के लिए एक बड़ा खतरा साबित होंगी. 

ये भी पढ़िए- ‘उन 5 सालों में विराट…’, रवि शास्त्री ने किंग कोहली की तारीफों के बांधे पुल, बताई उनकी सबसे बड़ी ताकत

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.