‘वो साल 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं’, विराट कोहली को लेकर उनके साथी खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अगले वनडे विश्व कप में खेल पाएंगे या नहीं? इसको लेकर उनकी क्या मंशा है. इसे लेकर आरसीबी में उनके साथी रह चुके दिनेश कार्तिक ने कई बड़ी बातें कही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें बताया कि कोहली विश्व कप के लिए क्या तैयारियां कर रहे हैं.

Virat Kohli: टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. ये दौरा टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली के आगामी क्रिकेट करियर के लिए काफी अहम माना जा रहा रहा है. अगर इस वनडे सीरीज में विराट के बल्ले का जादू नजर आता है तो साल 2027 विश्व कप में खेलने की उम्मीद बढ़ जाएंगी. विराट बीते कुछ महीनों से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन उनकी फिटनेस किसी भी मायने में कम नहीं है. इस बात को मानते हुए आरसीबी के उनके साथी खिलाड़ी ने भी साल 2027 वर्ल्ड में उनके खेलने को लेकर बड़ी बात कही है. आइए आपको भी बताते हैं कि कौन है ये दिग्गज और इसने क्या कहा है.
View this post on Instagram---Advertisement---
साल 2027 का विश्व कप खेलेंगे विराट कोहली?
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और आरसीबी के मेंटोर बन चुके दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं. उन्होंने कहा, “वो साल 2027 में होने वाले विश्व कप में खेलना चाहते हैं. लंदन में वो लगातार ट्रेनिंग कर रहे थे. वो क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे थे, हर हफ्ते उन्होंने लगभग 2-3 सेशन निकाले हैं. वो बहुत ही सीरियस है और साल 2027 का विश्व कप टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं.” कार्तिक ने ये वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है.
वनडे में विराट के आगे सब हैं फेल
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के आगे हर कोई फेल नजर आता है. उनके आंकड़े खुद इस बात की गवाही देते हैं. उन्होंने अभी तक खेले 302 मैचों की 290 पारियों में 14,181 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 57.88 का रहा है और साथ ही वो 51 शतक भी जड़ चुके हैं.
साल 2025 में कोहली ने 7 पारियों में 275 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक जड़ा था और टीम को जीत दिलाई थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में उनका बल्ला जमकर गरजता है. 29 वनडे खेलते हुए उन्होंने 1327 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 51.03 का रहा है.
ये भी पढ़िए-