पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने मंगलवार को नई पारी का आगाज करते हुए राजनीति में कदम रखा. उन्होंने मुंबई में औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. यह आयोजन मुंबई के नारिमान पॉइंट स्थित भाजपा मुख्यालय में हुआ, जहां जाधव ने भाजपा को प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और वरिष्ठ नेता आशोक चव्हाण ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.
जाधव ने पार्टी में शामिल होते हुए कहा, “मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा विकास की राजनीति कर रही है. इसी भावना के साथ मैं बावनकुले के मार्गदर्शन में भाजपा में शामिल हो रहा हूं.”
Kedar Jadhav joining BJP. pic.twitter.com/jMvk5Gnihr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 8, 2025
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने जाधव का स्वागत करते हुए कहा, “यह हमारे लिए खुशी का दिन है. जाधव एक बेहतरीन इंसान और शानदार क्रिकेटर हैं. वह मोदी जी के लिए और विकसित भारत के लिए हमारे साथ जुड़े हैं. उनके अनेक प्रशंसक हैं, और उनका यह कदम हमारी पार्टी को और मजबूत करेगा.”
बावनकुले ने आगे कहा, “उनकी लोकप्रियता और युवाओं पर प्रभाव निश्चित रूप से उन्हें हमारे पार्टी से जोड़ने में मदद करेगा. वह राज्य और देश के विकास के लिए हमारे साथ हैं. हमें विश्वास है कि वह युवाओं को प्रेरित करेंगे और और अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ेंगे.”
केदार जाधव का क्रिकेट करियर
केदार जाधव के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने वनडे (ODI) में 73 मैच खेले, जिनमें 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए है. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 120 था और उन्होंने 6 शतक व 24 अर्धशतक बनाए. टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 9 मैचों में 122 रन बनाए, औसत 20.33 और स्ट्राइक रेट 123.24 रहा. आईपीएल में उन्होंने 95 मैच खेले, 1208 रन बनाकर औसत 22.37 और स्ट्राइक रेट 123.14 रखा, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं.
बोलिंग के मामले में, जाधव ने वनडे में 73 मैचों में 27 विकेट लिए, औसत 37.78 और इकॉनमी 5.16 रही, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/23 था. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल में कोई विकेट नहीं लिया क्योंकि उन्होंने मुख्य रूप से बैटिंग पर ध्यान केंद्रित किया. जाधव ने घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र का और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है.
ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर को रिप्लेस करना चाहते हैं जहीर खान? टीम इंडिया के लिए ये भूमिका निभाने को तैयार!