चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी टीम खराब प्रदर्शन के चलते बाहर हो चुकी है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा. ग्रुप स्टेज के पहले दोनों मैचों में टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस टूर्नामेंट में टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के प्रदर्शन पर भी सवाल खड़े हुए. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में बाबर धीमी पारी के चलते आलोचनाओं का शिकार बने और इसके बाद भारत के खिलाफ वो ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए. उनके खराब प्रदर्शन के बीच भारत के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें अपना खेल को सुधारने के लिए सलाह दी है. आइए आपको भी बताते हैं कि ये दिग्गज कौन हैं और उन्हें क्या सलाह दी है.
गावस्कर ने बाबर को दी सलाह
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने बाबर आजम की तकनीकी खामियों की बात की है. उन्होंने कहा, “जब वो क्रीज में खड़े होते हैं, तो उनके पैरों के बीच स्टांस काफी ज्यादा है. जिसकी वजह से उन्हें आगे और पीछे जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्हें इसके ऊपर काम करने की जरूरत है. इससे उनके खेल पर अच्छा असर होगा और वो रन भी बना पाएंगे.”
The great Sunil Gavaskar has a few tips for Babar Azam. He wants Babar to make these adjustments in his technique ♥️
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 25, 2025
Please follow these @babarazam258 🇵🇰🙏🏽
pic.twitter.com/GdxE4g66uN
बाबर को लेकर क्या बोले सिद्धू?
Apno ka dukh hai …. @babarazam258 pic.twitter.com/JyhQDtGdiQ
---Advertisement---— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) February 25, 2025
अपने विचार खुले तौर रखने वाले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी गावस्कर की बात का समर्थन किया और स्टार से बात करते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने एक कहानी सुनाते हुए कहा, “बाबर आजम एक इंसान है और उसने पाकिस्तान के लिए बहुत रन बनाए हैं. अपने हीरो की इज्जत करना सीखो या फिर सिर्फ किनारे पर कड़े होकर पत्थर ही मारने हैं.”
ये भी पढ़िए- IPL 2025: काला चश्मा, काली टी शर्ट, नए लुक के साथ Thala ने लूट ली महफिल, देखें VIDEO