भारत के पूर्व ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का निधन हो गया है. अमेरिका में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. आबिद अली का जन्म 9 सितंबर 1941 को हैदराबाद में हुआ था. अपने समय के वो जाने माने ऑलराउंडर थे. उनके निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. 9 सितंबर 1941 को हैदराबाद में जन्में सैयद आबिद अली ने भारत के लिए 36 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें 29 टेस्ट और 7 वनडे शामिल हैं.
उन्होंने टीम इंडिया के लिए 1967 में डेब्यू किया था और अपने करियर में उन्होंने 54 विकेट चटकाए. इसके अलावा उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 42.12 की शानदार औसत से टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी की थी. उनके निधन के बाद सुनील गावस्कर से लेकर हर्षा भोगले तक ने शोक व्यक्त किया.
अधिक डिटेल के लिए पूरी वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ब्रेक पर टीम इंडिया, जानिए अब कब होगी भारत की सीरीज