---Advertisement---

क्रिकेट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद आबिद अली का निधन, क्रिकेट जगत में शौक की लहर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का निधन हो गया है. वह 83 साल के थे. अमेरिका में उन्होंने आखिरी सांस ली.

Abid Ali

Syed Abid Ali Passed Away: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सैयद आबिद अली का निधन हो गया. वो 83 साल के थे. अमेरिका में उन्होंने अंतिम सांस ली. भारत के लिए 36 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले आबिद अली ने फील्डिंग और फिटनेस की वजह से अपनी अलग पहचान बनाई थी. उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. कई पूर्व क्रिकेटरों ने आबिद अली के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की है.

आबिद अली का जन्म 9 सितंबर 1941 को हैदराबाद में हुआ था. बल्लेबाजी और गेंदबाजी हुनर के साथ ही साथ वह एक दमदार फील्डर थे, जिसकी वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली.

---Advertisement---

हर्षा भोगले ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरा पहला क्रिकेट हीरो. एक बच्चे के रूप में जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शुरुआत की थी तो बहुत खुश हुए थे, जब 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ विजयी रन बनाए थे तो बहुत खुश हुए थे. महान ट्रायर, बड़े दिल वाले व्यक्ति. खुदाहाफिज आबिद चिचा.’

---Advertisement---

सुनील गावस्कर ने जताया दुख

आबिद अली के निधन पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा, ‘बहुत दुखद समाचार, वह एक शेर दिल वाले क्रिकेटर थे, जिन्होंने टीम की हर ज़रूरत को पूरा किया. मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने वाले एक ऑलराउंडर होने के बावजूद, उन्होंने ज़रूरत पड़ने पर बल्लेबाजी की शुरुआत की, लेग कॉर्डन में कुछ अविश्वसनीय कैच लिए और हमारी शानदार स्पिन चौकड़ी को और भी धार दी. एक नए गेंदबाज़ के रूप में, अगर मेरी याददाश्त सही है, तो उनके नाम टेस्ट मैच की पहली गेंद पर दो बार विकेट लेने का अनूठा रिकॉर्ड है. उन्हें टिप और रन पसंद थे और जब मेरे डेब्यू टेस्ट मैच में उन्हें ऑर्डर में ऊपर भेजा गया, तो इस रणनीति के परिणामस्वरूप कुछ ओवरथ्रो हुए, जिससे दबाव काफी कम हो गया. वह एक सज्जन व्यक्ति थे, जिनका व्यवहार बेदाग था और जो प्रोफेसर की तरह बात करते थे. उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना.’

सैयद आबिद अली का क्रिकेट करियर

सैयद आबिद अली ने साल 1967 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पूरे करियर में 29 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 47 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनका औसत 42.12 का रहा था. वहीं उन्होंने भारत के लिए 5 वनडे मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें 7 विकेट चटकाए हैं. टीम इंडिया के लिए उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन उनकी दमदार फील्डिंग और शानदार फिटनेस के चलते उन्हें टीम में मौका मिलता था. फिटनेस और फील्डिंग की वजह से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी.

ये भी पढ़ें:- BCCI Central Contract 2025: इन खिलाड़ियों की लगने वाली है लॉटरी, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट मिलना लगभग तय

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

Shikhar Dhawan
क्रिकेट

IPL 2025: ‘…और कितना गिरोगे’, बड़बोले शाहिद अफरीदी को Shikhar Dhawan ने दिया करारा जवाब

भारत के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर शाहिद अफरीदी को जोरदार जवाब दिया है. आप भी जानिए उन्होंने क्या कहा

View All Shorts