क्या पैसा बनेगा वैभव सूर्यवंशी के करियर के लिए भी ‘काल’? शिखर धवन ने इस चीज को बताया सबसे बड़ा चैलेंज
भारत के युवा उभरते हुए सितारे वैभव सूर्यवंशी के लिए असली मुश्किलों का साल अब शुरू होगा. ऐसा शिखर धवन का मानना है. साथ ही उन्होंने उनको आगामी सालों में गलत राह पर जाने से बचने के लिए क्या कदम उठाने होंगे ये भी बताया है. पढ़िए पूरी खबर

भारत में क्रिकेट खेलने वालों की कोई कमी नहीं है. हर गली-कूचे से कमाल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर सामने आते हैं और पूरे क्रिकेट जगत को अपने टैलेंट से चौंका देते हैं. अगर ये कहा जाए कि भारत की गलियों में क्रिकेट पानी की तरह बहता है तो गलत नहीं होगा. ऐसा ही एक युवा खिलाड़ी इन दिनों लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. इस खिलाड़ी का नाम वैभव सूर्यवंशी है. उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी और गगनचुंबी छक्के मारने की छमता से पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है. महज 14 साल की उम्र में उन्होंने पहले आईपीएल में दुनिया के बड़े-बड़े गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई और उसके बाद भारत की अंडर 19 टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर दर्शनीय बल्लेबाजी कर महफिल लूटने का काम किया.
1⃣4⃣3⃣ runs
7⃣8⃣ deliveries
1⃣3⃣ fours
🔟 Sixes 💥
14-year old Vaibhav Suryavanshi registered a century off just 52 deliveries, the fastest 💯 in U19 and Youth ODIs 🔥🔥
Scorecard – https://t.co/1UbUq20eKD#TeamIndia pic.twitter.com/ymXf3Ycmqr---Advertisement---— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
हालांकि ये उनके करियर का शुरुआती दौर है और आगे उन्हें अपने करियर में कई मुश्किल पड़ावों को पार करना होगा. खासकर से छोटी सी उम्र में मिल रही शोहरत उनका ध्यान भटकाने में सबसे बड़ा रोल अदा कर सकती है. जो कि पृथ्वी शॉ के साथ होता हुआ भी देखा गया.
छोटी सी उम्र में ही बने करोड़पति
वैभव सूर्यवंशी ने छोटी सी उम्र में ही करोड़पति बन चुके हैं और हर तरफ उनके नाम की चर्चा तेजी से हो रही है. आईपीएल में उन्हें राजस्थान में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा और उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर खेली सीरीज से 52 लाख रुपये तक की कमाई की. छोटी उम्र में पेम और पैसा आने के बाद अक्सर देखा जाता है कि खिलाड़ी राह से भटक जाते हैं और गलत रास्ते पर निकल जाते हैं. ऐसा हमने कई खिलाड़ियों के साथ होता देखा भी है. उनके लिए ऐसे में सबसे जरूरी ये होगा कि वो अच्छी संगीत के लोगों के साथ रहें और उनके आस पास का माहौल अच्छा बना रहे.
🚨 14 YEAR OLD WITH AN IPL TON. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 28, 2025
– Vaibhav Suryavanshi brought up a 35 ball hundred with a six. 🤯pic.twitter.com/EYXzercqP0
शिखर धवन को हुई सूर्यवंशी की चिंता
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने उनके स्टारडम को लेकर चिंता जाहिर की है और आगे के लिए उन्हें किन चीजों पर काम करना होगा ये भी बताया है. हिंदुस्तान से बात करते हुए उन्होंने कहा, “वैभव के लिए ये एक बहुत ही चैलेंजिंग काम होगा कि वो अपने फेम और पैसे को किस तरह से हैंडल करते हैं.” उनका ये कहना गलत भी नहीं है ये ही करियर का वो पड़ाव होता है जो कि अगर सही से हैंडल नहीं किया तो प्रोफेशनल लाइफ खत्म होने की कगार पर आ जाती है और खिलाड़ी बाकियों की तुलना में काफी पीछे रह जाता है.
अगला साल होगा वैभव के लिए और भी मुश्किल
उनके करियर को लेकर धवन ने साफ तौर पर कहा कि इस साल की तुलना में अगला साल उनके लिए काफी मुश्किलों भरा होने वाले है. वो कहते हैं, “मुझे ऐसा लगता है कि उनके लिए दूसरा साल काफी कठिन होगा. गेंदबाजों को उनकी कमजोरियों के बारे में पता चलेगा और वो उनके खिलाफ प्लान तैयार कर के आएंगे. उन्हें इस चुनौती का सामना करना होगा और कई सीख भी लेनी होंगी. इस दौरान उन्हें अपनी मेंटल हेल्थ का भी खास ध्यान रखना होगा कि किस तरह से इन सभी चीजों को हैंडल कर रहे हैं.”