विराट कोहली के पक्ष में उतरे पूर्व भारतीय चयनकर्ता, कहा 2027 विश्व कप में जरूर मिलना चाहिए मौका
Virat Kohli: किंग विराट कोहली के पक्ष में अब भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता उतर आए हैं। उनका मानना है कि अगर कोहली फिट हैं, और खेलना चाहते हैं, तो उनको टीम में मौका मिलना चाहिए।

Virat Kohli: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20I और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आते हैं। इस बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि कोहली अब वनडे विश्व कप 2027 की रेस में शामिल नहीं हैं। इन खबरों ने क्रिकेट फैंस और दिग्गजों को भी हैरान कर दिया है। किंग कोहली के पक्ष में अब भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता उतर आए हैं। उनका मानना है कि अगर कोहली फिट हैं, और खेलना चाहते हैं, तो उनको टीम में मौका मिलना चाहिए।
विराट कोहली को मिला पूर्व चयनकर्ता का साथ
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई दिग्गज विराट कोहली को वनडे विश्व कप 2027 के लिए अब नहीं देख रही है। जिसके कारण ही वो जल्द ही इस स्टार खिलाड़ी के भविष्य को लेकर बात कर सकते हैं। ऐसे में अब पूर्व भारतीय चयनकर्ता चेतन शर्मा ने विराट कोहली का साथ देते हुए कहा, ‘अगर विराट कोहली फिट हैं, तो उन्हें 2027 विश्व कप क्यों नहीं खेलना चाहिए? देखिए, उम्र तो बस एक नंबर है। अगर चयनकर्ताओं का मानना है कि कोई खिलाड़ी फिट है और विराट कोहली को खुद लगता है कि उनका शरीर ठीक है, तो उन्हें 2027 विश्व कप ज़रूर खेलना चाहिए।’
Chetan Sharma said – “If Virat Kohli is fit, then why should not he play in the 2027 World Cup? Look, Age is just a number. If the selectors believe that a player is fit and Virat Kohli himself feels that his body is fine, then he should definitely play 2027 World Cup”. pic.twitter.com/dDafmYdCHA
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 8, 2025
लंबे समय के बाद मैदान पर उतरेंगे कोहली
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला था। उसके बाद से कोहली ब्लू जर्सी में नहीं नज़र आए हैं। मैदान पर कोहली लास्ट टाइम आईपीएल 2025 में ही नजर आए थे। उसके बाद से ही अब किंग के फैंस उनका इंतजार कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक अक्टूबर महीने में कोहली ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे टीम में नजर आ सकते हैं। कोहली के फैंस को अभी भी 2 महीने का इंतजार और करना होगा।
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने अभिमन्यु को किया वादा! ईश्वरन के पिता ने किया बड़ा खुलासा