---Advertisement---

क्रिकेट

Sachithra Senanayake: मैच फिक्सिंग में दोषी पाया गया KKR का पूर्व स्पिनर, मिल सकती है ये बड़ी सजा

Sachithra Senanayake: सचित्र सेनानायके पर लंका प्रीमियर लीग के दो खिलाड़ियों को मैच फिक्स करने के लिए प्रभावित करने का आरोप है. इस मामले में उन्हें 2023 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन फ़िलहाल वे जमानत पर हैं.

Sachithra Senanayake
Sachithra Senanayake

Sachithra Senanayake: आईपीएल 2025 खत्म हो चुका है. 18वें सीजन के खत्म होते ही श्रीलंका का एक क्रिकेटर अचानक चर्चा में आ गया है. ये कोई और नहीं बल्कि सचित्र सेनानायके हैं. मैच फिक्सिंग मामले में श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सचित्र सेनानायके की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. इस खिलाड़ी को हम्बनटोटा उच्च न्यायालय ने लंका प्रीमियर लीग (LPL Cricket League) के दौरान साथी खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के लिए लालच देने का दोषी पाया है.

यह पूरा मामला साल 2020 का है. सेनानायके पर आरोप थे कि उन्होंने लंका प्रीमियर लीग में 2 खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग करने के लिये ललचाया था. इस केस में उन्हें साल 2023 में गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं. ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि अटार्नी जनरल के विभाग ने कहा कि देश में हाल ही में शुरू किए गए भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत राष्ट्रीय स्तर के किसी खिलाड़ी को पहली बार मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है.

---Advertisement---

मिल सकती है ये सजा

दोषी पाए गए सचित्र सेनानयके को अब करीब 2.85 करोड़ भारतीय रुपयों का जुर्माने के साथ 10 साल की जेल हो सकती है. दरअसल, क्रिकेट में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. श्रीलंका से कई मैच फिक्सिंग के मामले सामने आए हैं. इसके वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) श्रीलंका को क्रिकेट में सबसे भ्रष्ट देशों में से एक बता चुका है. अब देखना होगा कि सेनानयके पर क्या एक्शन लिया जाता है.

---Advertisement---

सेनानायके पर क्या आरोप हैं?

श्रीलंकाई ‘डेली मिरर’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है ‘सेनानायके पर आरोप है कि उन्होंने 2020 में उद्घाटन एलपीएल में भाग लेने वाले दो अन्य क्रिकेटरों से दुबई से टेलीफोन के जरिए संपर्क किया और उन्हें मैच फिक्सिंग में शामिल होने के लिए मनाने का प्रयास किया.’

आईपीएल भी खेल चुके हैं सचित्र सेनानायके

सचित्र सेनानायके आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 2013 में KKR के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 9 विकेट लिए थे.

कैसा रहा सचित्र सेनानायके का क्रिकेट करियर?

सचित्र सेनानायके के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार 2016 में श्रीलंका के लिए खेला था और अब तक 74 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. ये खिलाड़ी साल 2012 से 2016 के बीच श्रीलंका के लिये 1 टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 मैच खेला है. उनके नाम कुल 78 विकेट हैं. वनडे में 53 जबकि टी20 में 25 शिकार किए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बाद टीम इंडिया का बिजी शेड्यूल, जानें किसके खिलाफ कितने मुकाबले?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG Live Streaming
क्रिकेट

IND vs ENG: फ्री में कहां मिलेगा टेस्ट सीरीज का लुत्फ, इन दो चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का लाइव प्रसारण फ्री में कब और कहां देख पाएंगे. यहां जानें

View All Shorts