महाराष्ट्र के पूर्व ऑलराउंडर निकोलस सलदान्हा का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
Nicholas Saldanha Passes Away: महाराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर निकोलस सलदान्हा का निधन हो गया है. वह 83 साल के थे. उनके निधन से क्रिकेट जगत में शौक की लहर है. पढ़ें पूरी खबर..

भारतीय क्रिकेट जगत से एक दुखद समाचार सामने आया है. महाराष्ट्र के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर निकोलस सलदान्हा का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. सलदान्हा को इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन घरेलू स्तर पर उनका योगदान काफी अहम रहा. खासकर महाराष्ट्र के लिए उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जो योगदान दिया, उसे हमेशा याद किया जाएगा.
Former Maharashtra Cricketer Nicholas Saldanha Passes Away | Cricket Newshttps://t.co/X07UPgTfV9
---Advertisement---— Ahsan Ali (@imsn_official) August 15, 2025
सलदान्हा ने बल्ले से चमकाया नाम
निकोलस सलदान्हा ने महाराष्ट्र के लिए 57 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 2066 रन बनाए. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 142 रन रहा. उन्होंने एक शतक और कई अर्धशतक जमाए, और 30.83 की औसत से रन बनाए. वे 9 बार नाबाद भी लौटे. फील्डिंग के दौरान उन्होंने 42 कैच पकड़े.
गेंदबाजी में भी किया कमाल
बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर पहचान बनाने वाले सलदान्हा ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने करियर में 138 विकेट झटके, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 41 रन देकर 6 विकेट लेना रहा. उन्होंने 6 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया.
एमसीए ने दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सलदान्हा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें अपने बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक बताया. एसोसिएशन ने बताया कि, सलदान्हा एक समर्पित, प्रतिभाशाली और अनुशासित खिलाड़ी थे, जिन्होंने राज्य में क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
नासिक में हुआ था जन्म
23 जून 1942 को महाराष्ट्र के नासिक में जन्मे निकोलस सलदान्हा ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में सिर्फ महाराष्ट्र का ही प्रतिनिधित्व किया. वे अपनी लेग ब्रेक गुगली के लिए खासे चर्चित थे और कई बार अकेले के दम पर टीम को जीत दिलाई. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.