Milind Rege dies: 19 मार्च यानी आज से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. इससे टूर्नामेंट में टीम इंडिया हिस्सा लेने दुबई पहुंच चुकी है. टूर्नामेंट के आगाज से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है. घरेलू क्रिकेट में मुंबई के पूर्व कप्तान मिलिंद रेगे की बुधवार यानि 19 फरवरी की सुबह दिल की धड़कन रुकने की वजह से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उनकी किडनी ने भी काम करना बंद कर दिया था. जैसे ही यह खबर सामने आई तो फैंस हैरान रह गए. 3 दिन पहले यानी 16 फरवरी को उन्होंने अपना 76वां जन्मदिन मनाया था. मिलिंद रेगे के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं.
मिलिंद रेगे में क्रिकेट के प्रति गहरा जुनून था. हालांकि, 26 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण उन्हें खेल को अलविदा कहना पड़ा था. यही वजह रही कि वो भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके और उनका करियर घरेलू क्रिकेट तक सीमित रहा.
Deeply saddened by the passing of Mr. Milind Rege. A stalwart of Mumbai cricket, he served with dedication as Captain, Chairman of the Senior Selection Committee, Managing Committee Member, and Advisor.
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) February 19, 2025
His legacy will forever be remembered. Heartfelt condolences to his family… pic.twitter.com/iriNrg6J71
सचिन तेंदुलकर को मौका देने में अहम भूमिका रही थी
मिलिंद रेगे ने क्रिकेट छोड़ने के बाद भी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) में सेलेक्टर और क्रिकेट एडवाइजर के तौर पर अपनी सेवाएं दीं. 1988-89 में उनकी सेलेक्शन कमेटी में भूमिका के कारण ही सचिन तेंदुलकर को 15 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था.
बीसीसीआई ने किया ये ट्वीट
मिलिंद रेगे के निधन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक ट्वीट करके शोक जताया. पोस्ट में लिखा ‘बीसीसीआई मुंबई के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता मिलिंद रेगे के निधन पर शोक व्यक्त करता है. मुंबई क्रिकेट के एक स्तंभ, उन्होंने इसके विकास और विरासत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रतिभा के प्रति उनकी गहरी नजर और कमेंटेटर के रूप में योगदान ने क्रिकेट जगत में उनकी प्रशंसा अर्जित की.
The BCCI mourns the passing of Milind Rege, former Mumbai captain and selector. A pillar of Mumbai cricket, he played a key role in its growth and legacy. His keen eye for talent and contributions as a commentator earned admiration across the cricketing fraternity.
— BCCI (@BCCI) February 19, 2025
The Board… pic.twitter.com/LQjU8wHmgs
मिलिंद रेगे का घरेलू करियर कैसा रहा?
मिलिंद रेगे ने 1966-67 से 1977-78 तक घरेलू क्रिकेट खेला. जिसमें कुल 52 मुकाबले शामिल थे. उन्होंने बल्ले से 1532 रन बनाए और 126 विकेट हासिल किए. वो एक स्पिन ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते थे और सुनील गावस्कर के करीबी दोस्त भी थे.
Mumbai cricket has lost one of its biggest guiding lights, Milind Rege. Seen here (right) with his dear friend, Sunil Manohar Gavaskar, during their playing days. pic.twitter.com/DofLaqfgNX
— Vaibhav Purandare (@VaibhavP21) February 19, 2025