IPL 2025: आईपीएल का 20 वां मुकाबला विराट कोहली की आरसीबी और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच के साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के बाद पहली बार वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. वो टीम के साथ जुड़ चुके हैं और लगातार प्रैक्टिस में पसीना बहा रहे हैं. आरसीबी के लिए इस मैच में उनकी वापसी किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है.
STAR SPORTS POSTER FOR MI vs RCB. 🔥
– It's The King vs The Hitman..!!!! pic.twitter.com/BkMvBJnpph---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 6, 2025
पिछले सीजन में मुंबई के लिए खेलने वाले टिम डेविड इस साल आरसीबी की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं. मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस पूर्व एमआई खिलाड़ी ने माना कि बुमराह की एंट्री से मैच में फर्क तो पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने बुमराह के खिलाफ एक खास प्लान का खुलासा भी किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
– Surya Kumar Yadav With His Last Year Teammate Tim David ❤️#SuryakumarYadav #GTvSRH pic.twitter.com/TPsmO5lcpm
---Advertisement---— Anurag_63 (@SKY_FAN_ANURAG) April 6, 2025
बुमराह के खिलाफ क्या करेगी आरसीबी?
मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिम डेविड ने माना कि जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं लेकिन आरसीबी भी उनके खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा, ‘हम हर तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. अगर हमें टूर्नामेंट में आगे जाना है तो बेस्ट टीमों को हराना होगा. बुमराह जब पहला ओवर फेंकेंगे तो उनकी पहली ही गेंद पर चौका या छक्का लगना चाहिए. हमारी तरफ से कोई भी ओपनिंग करे उसे ऐसा ही करना होगा और साफ स्टेटमेंट देनी होगी.’
BUMRAH HAS ARRIVED…!!! 🥶
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 6, 2025
– He is getting the deserving love, treating like a God, A lovely video. pic.twitter.com/bKum2Fr8yv
इंजरी के बाद बुमराह की वापसी
जसप्रीत बुमराह 3 महीने के बाद क्रिकेटिंग एक्शन में लौट रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट के दौरान उनको इंजरी हो गई थी और तब से ही वो खेल नहीं पाए हैं. एनसीए में उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और अब मुंबई के लिए वापसी को पूरी तरह तैयार हैं. मुंबई की टीम इस सीजन में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाई है और प्वाइंट्स टेबल में नीचे से तीसरे पायदान पर है. बुमराह की वापसी टीम के लिए अहम साबित होगी.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: 300 पार वाले सभी धुरंधर फेल, काव्या मारन की बढ़ रही टेंशन, अपने घर में भी पिट रही टीम