---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘मैंने वहां अपमानित महसूस किया’, PCB पर लगा बड़ा आरोप, पूर्व पाकिस्तानी कोच का सनसनीखेज खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. साल 2024 में पाक टीम के हेड कोच बने गिलेस्पी ने महज 7 महीनों में ही पद छोड़ दिया था. इसके बाद लगातार सवाल खड़े हुए और उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने इसको लेकर क्या कुछ कहा है.

Former Pakistan Head Coach Jason Gillespie big allegation on PCB
Former Pakistan Head Coach Jason Gillespie big allegation on PCB

पाकिस्तान क्रिकेट में बीते कुछ सालों में जबरदस्त उठापटक देखने को मिली है. मैनेजमेंट से लेकर टीम में लगातार बदलाव होते दिखे हैं और इसका साफ असर टीम के प्रदर्शन पर भी साफ नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रहे जेसन गिलेस्पी को साल 2024 में पाक टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था. उन्होंने महज 7 महीनों में ही पद से इस्तीफा देते हुए अचानक टीम का साथ छोड़ दिया. उस समय तो गिलेस्पी ने पद छोड़ने को लेकर कुछ बयान नहीं दिया था लेकिन अब उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा है आइए आपको बताते हैं.

PCB पर लगाए गिलेस्पी ने बड़े आरोप

लंबे इंतजार के बाद जेसन गिलेस्पी ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने क्यों पाकिस्तान के हेड कोच के पद से किनारा कर लिया था. उन्होंने एक्स पर QNA के दौरान बताया कि, “मैं पाकिस्तान की टेस्ट की कोचिंग कर रहा था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हमारे सीनियर असिस्टेंट कोच टिम नीलसन को बिना किसी बातचीत के ही हटा दिया. हे कोच के तौर पर मेरे सा बात करनी चाहिए था और मुझे ये बिल्कुल भी स्वीकार नहीं था. इसके अलावा भी कई तरह की दिक्कतें थीं जिसकी वजह से मैंने खुद को अपमानित महसूस किया.”

इससे पहले पद को छोड़ते हुए गिलेस्पी की तरफ से कहा गया था कि पीसीबी उनको सही समय पर पे नहीं कर पा रही है और इसी के चलते वो पद छोड़ रहे हैं. पीसीबी की तरफ से इस बात का पूरी तरह से खंडन किया गया था. 

---Advertisement---

गिलेस्पी की कोचिंग में देखने मिला था सुधार 

जेसन गिलेस्पी के हेड कोच के तौर पर पाकिस्तानी टीम में काफी सुधार देखने को मिला था. टीम ने भले ही बांग्लादेश के खिलाफ हार के साथ शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद टीम के खिलाड़ियों ने कोच के साथ मिलकर खामियों पर काम किया और इसका असर भी आगामी मैचों में देखने को मिला. पाक टीम ने इंग्लैंड को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 स् मात दी. 

ये भी पढ़िए- SA 20 में देखने को मिला साल 2026 का पहला सुपर ओवर, रोमांचक मुकाबले में सुपर किंग्स ने मारी बाजी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.