‘नालायक और निकम्मे हो तुम’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद शाहिद अफरीदी का विवादित बयान, भारत के खिलाफ उगला जहर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन लिए हैं. जिसके बाद शाहिद अफरीदी बौखलाए हुए नजर आ रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने भारतीय सेना पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

Pahalgam Terrorist Attack: कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले की हर तरफ निंदा हो रही है. इस दर्दनाक हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी तो वहीं 17 लोग घायल भी हुए थे. कश्मीर में आतंक फैलाने में पाकिस्तान अहम भूमिका निभा रहा है लेकिन हर बार वो भारत से ही सबूत मांगता हुआ नजर आता है. एक तरफ इस मामले पर कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भारत के साथ खड़े नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शाहिद अफरीदी ने सभी भारतीयों का खून खौलाने वाला बयान दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
‘…सेक्योरिटी नहीं दे सकते लोगों को’
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम किया है. समा टीवी पर बात करते हुए उन्होंने भारत पर सवाल उठाते हुए कहा, “तुम लोगों की 8 हजार की फौज है और कश्मीर में ये हो गया. इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो तुम. अपने लोगों को सिक्योरिटी नहीं दे पा रहे हो. कोई भी पटाखा फट जाता है तो पाकिस्तान ने किया.”
Shahid Afridi reacts to the incident that happened in Pahalgam, Kashmir.#Cricket | #Pakistan | #ShahidAfridi | #Dubai | #India pic.twitter.com/xJgl2aAtn9
— Khel Shel (@khelshel) April 26, 2025
भारतीय मीडिया पर भी साधा निशाना
अफरीदी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने इसके बाद भारत की मीडिया की भी कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, “हैरत होती है कि हमले के एक घंटे के बाद ही पूरा मीडिया बॉलीवुड बन गया. खुदा के लिए हर कुछ को बॉलीवुड मत बनाओ. पहले मैं हैरान हो गया बाद में मैंने इसे एंजॉय किया. वो कैसी बातें कर रहे थे. मैनें सोचा ये खुद को पढ़ें लिखे लोग कहते हैं लेकिन इनकी बातें देखो.”
Shahid Afridi not coming slow @SAfridiOfficial 😂🔥 pic.twitter.com/YjDecKLVjw
— MUZAMIL 10 (@Muzamiil10) April 27, 2025
भारत के एक्शन से बौखलाए पाकिस्तान
पाकिस्तान पहले से ही भारत के खिलाफ आतंकी संगठनों की मदद से हमले करवाता रहा है और बाद में इन सब चीजों से पल्ला झाड़ना उसकी पुरानी आदतों में शुमार है. इस आतंकी हमले के बाद भारतीय सरकार ने पाक के खिलाफ कड़े एक्शन लिए हैं जिसके तहत पाकिस्तानी को तत्काल प्रभाव से भारत छोड़ना पड़ रहा है. इसकी बौखलाहट पाक में बैठे हुकमरानों में साफ दिख रही है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: लगातार उठ रहे सवालों के बीच ऋषभ पंत के समर्थन में उतरा ये दिग्गज, ‘…जीतने में कामयाब रहे’