‘…हम हिंदुस्तानी हैं’, नहीं सुधर रहे शाहिद अफरीदी, भारत के खिलाफ एक बार फिर दे दिया बवाली बयान
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ एक बार फिर से जहर उगला है. उनके बवाली स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार घमासान मचा हुआ है. उन्होंने क्या कहा है और किस खिलाड़ी को टारगेट किया आइए आपको भी बताते हैं.
एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. हर किसी की नजरें इस मैच पर ही टिकी हुई हैं तो वहीं इसी बीच मैच को बॉयकॉट करने की मांग भी तेज हो रही है. इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर से भारतीय क्रिकेटरों के खिलाफ जहर उगला है. उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान ये बात कही और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Shahid Afridi taunt Irfan Pathan ‼️#AsiaCup2025 #AsiaCup #INDvPAK
pic.twitter.com/mDTmrfEvcp---Advertisement---— Cricket Lovers (@Criclovers554) September 11, 2025
अफरीदी ने दिया बवाली बयान
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने समा टीवी पर एक शो में बात कर रहे थे. उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर हर एक भारतीय का खून खौल उठेगा. वो कहते हैं, “वहां पर बहुत ज्यादा है. घरों तक पहुंच जाते हैं. घर जलाने की धमकियां देते हैं उन खिलाड़ियों को. कुछ ऐसे हैं जो वहां अभी तक साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं. बेचारे जब से पैदा हुए हैं साबित कर रहे हैं हम हिंदुस्तानी हैं और एशिया कप में जाकर कमेंट्री भी कर रहे हैं.”
इरफान पठान से जोड़ रहे फैंस
अफरीदी के इस बयान को लोग पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान से जोड़कर देख रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एख इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी का एक किस्सा सुनाया था, जिसमें उन्होंने पाक खिलाड़ी की फजीहत कर दी थी. इस इंटरव्यू में पठान ने फ्लाइट का एक किस्सा सुनाया था, जिसमें अफरीदी की शर्मनाक हरकत का जिक्र किया था. ऐसे में इसी बात से तिलमिलाए अफरीदी अब जहर उगल रहे हैं.
भारत पाक मैच का बहिष्कार करने की मांग
एशिया कप में इस मैच से पहले भारत में फैंस इस मैच में बॉयकॉट करने की लगातार मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये लगातार ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही ये लगातार मांग की जा रही है कि भारत पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का कोई संबंध न रखे. हालांकि, बीसीसीआई ने इस मैच को लेकर हरी झंडी दिखाई है.