‘…हमेशा आप सही नहीं होते’, गौतम गंभीर पर शाहिद अफरीदी ने कसा तंज, रोहित-विराट का किया सपोर्ट
Shahid Afridi on Gautam Gambhir: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया के हेड कोच के खिलाफ एक बार फिर से जहर उगलने का काम किया है. इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ भी की. उन्होंने ताजा इंटरव्यू में क्या कुछ कहा है आइए आपको भी बताते हैं.
Shahid Afridi on Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. टीम में लगातार बदलाव भी किए जा रहे हैं, जिसके चलते उनको काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी गंभीर के ऊपर तंज कसा है. ऐसा पहली बार नहीं है जब अफरीदी ने गंभीर को लेकर कुछ कहा हो. इसी के साथ उन्होंने भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा तारीफ भी की है और वो दोनों टीम इंडिया के लिए साल 2027 विश्व कप में कितने जरूरी होंगे ये भी बताया है.
गंभीर को लेकर क्या बोले अफरीदी?
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को दिए इंटरव्यू में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर कहा, “गौतम गंभीर ने जिस तरीके से अपना काम शुरू किया था, उन्हें ऐसा लगता था कि वो जो सोचते और कहते हैं वही हमेशा सही होगा. हालांकि, कुछ समय के बाद ही ये साबित हो गया कि वो हमेशा सही नहीं होते.”
रोहित-विराट के सपोर्ट में उतरे अफरीदी
इस इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ भी की है. उन्होंने साल 2027 में होने वाले विश्व कप के लिए दोनों खिलाड़ियों को खास बताया. उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट की रीढ़ हैं. उन्होंने हाल ही में जिस तरह से कमाल का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि दोनों साल 2027 के विश्व कप में खेल सकते हैं. इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को बचाकर रखना होगा. नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए कमजोर टीम के खिलाफ इनको आराम दिया जा सकता है.”
रिकॉर्ड टूटने पर भी बोले अफरीदी
रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ा है. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में ये कमाल किया था. हिटमैन के नाम 279 मैचों में 355 छक्के हो गए हैं. शाहिद अफरीदी के नाम वनडे इंटरनेशनल में 351 छक्के हैं.
इसको लेकर अफरीदी ने रोहित को बधाई दी और कहा, उनका कोई भी रिकॉर्ड टूटता है तो उन्हें काफी खुशी होती है. जिसे मैं पसंद करता हूं अगर वो खिलाड़ी मेरा रिकॉर्ड तोड़ता है मुझे काफी खुशी होती है. रोहित के साथ आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के साथ खेला था.