पहले भारत के खिलाफ उगला जहर, अब कोहली के संन्यास पर बड़ी बात बोल गए शाहिद अफरीदी
विराट कोहली के रिटायरमेंट पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का रिएक्शन सामने आया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर चल रहे तनाव के बीच पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है. उन्होंने भारत के खिलाफ कई बड़ी बातें बोली जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. इसी बीच विराट कोहली के रिटायरमेंट पर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कोहली को उनके शानदार करियर पर बधाई दी है.

उन्होंने लिखा, “आपके शानदार करियर के लिए आपको ढेर सारी बधाई विराट कोहली. आपको पैशन और प्रेफेशनलइज्म ने टेस्ट क्रिकेट में नए पैमाने सेट किए हैं. ये फॉर्मेट आपको हमेशा याद करेगा.”
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को एक पोस्ट से अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने 14 साल के शानदार करियर में कई मुकाम हासिल किए है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड बनाए और टेस्ट क्रिकेट पर राज किया. इंग्लैंड दौरे से पहले अचानक आए उनके संन्यास से फैंस हैरान हैं. विराट के संन्यास पर कई लोगों के रिएक्शन लगातार सामने आ रहे हैं और उनमें से एक नाम शाहिद अफरीदी का भी रहा है.
बौखलाए शाहिद ने उगला जहर
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के ऊपर जवाबी कार्रवाई की तो क्रिकेटर शाहिद अफरीदी बौखला गए. उन्होंने भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम किया. कराची में आयोजित हुए एक रैली में उन्होंने भारत और पीएम मोदी के लिए कहा, ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “युद्ध जुनून” ने भारत को एक मुसीबत में धकेल दिया है. उनको अब एहसास हो गया है कि पाकिस्तान से भिड़ना कितना महंगा है.’
ये भी पढ़िए- Virat Kohli Records: विराट कोहली के वो 5 टेस्ट रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना किसी के लिए भी होगा मुश्किल