Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. दुनियाभर में इस घातक आतंकी हमले की निंदा की जा रही है. ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में हुए इस आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है. इस हमले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
हफीज ने पहलगाम हमले पर क्या कहा?
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने पहलगाम हमले पर शोक व्यक्त किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा “दुखद और दिल तोड़ देने वाला”. उनका ये मैसेज भले ही छोटा है लेकिन इसमें दर्द पूरा महसूस किया जा सकता है.
Sad & heartbroken 💔 #PahalgamTerroristAttack
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) April 23, 2025
इस हमले की जानकारी सामने आने के बाद पीएम मोदी सऊदी अरब से तुरंत लौट आए और अमित शाह ने भी जगह का दौरा किया. साल 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद ये कश्मीर की घाटी में सबसे बड़ा आतंकी हमला है.
नाम पूछकर मारी गोली
सामने आ रही खबरों के अनुसार आतंकवादियों के क्रूरता की सारी हदों को पार करते हुए हर किसी से उनका नाम पूछा और कलमा पढ़ाया. इस खूनी खेल में महाराष्ट्र के 6 पर्यटक, कर्नाटक के 3 और गुजरात के 3 टूरिस्ट की मौत हुई है. इसके अलावा मरने वालों में पश्चिम बंगाल के 2, बिहार, यूपी, JK, ओडिशा और एमपी के 1-1 पर्यटक की मौत भी हुई है. इसके साथ ही नेपाल और यूएई के एक नागरिक की भी हत्या की गई है.
पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2025
मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूँ कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। pic.twitter.com/Dwkt6Hhj7P
गृह मंत्री अमित शाह ने हमले के बाद साफ कर दिया है कि किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने लिखा, “पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है. इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूँ कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा.”
ये भी पढ़िए- IPL 2025: पहले 40 मैचों में छूट चुके हैं इतने सारे कैच, जानकर नहीं होगा यकीन