‘टेस्ट से रिटायरमेंट नेचुरल नहीं था…’, पूर्व RCB खिलाड़ी ने विराट कोहली के संन्यास पर किया चौंकाने वाला दावा
Robin Uthappa on Virat Kohli Retirement: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और आरसीबी में विराट कोहली के साथ खेल चुके एक खिलाड़ी ने RO-KO के रिटायरमेंट पर सनसनीखेज दावा किया है. उनके इस बयान ने क्रिकेट जगत में हलचल मचाने का काम किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है और इसने क्या कहा है...
Robin Uthappa on Virat Kohli Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया था. दोनों के रिटायरमेंट के फैसले पर पूरा क्रिकेट जगत ही हैरान रह गया था क्योंकि किसी को भी इस फैसले की भनक तक नहीं थी. दोनों के इस फैसले को लेकर अब पूर्व आरसीबी खिलाड़ी ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि दोनों खिलाड़ियों का रिटायरमेंट किसी भी लिहाज से नेचुरल नजर नहीं आता है.
ROBIN UTHAPPA ON VIRAT KOHLI & ROHIT SHARMA'S TEST RETIREMENT: (On his YT).
– "I don't know if it was a forced surrender, but it definitely didn't seem like a natural exit. What the truth is, they themselves will have to share in their own time. But I don't think it was natural.… pic.twitter.com/RTjb3Npl67---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) December 30, 2025
कोहली के रिटायरमेंट पर क्या बोले उथप्पा
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि ये एक दबाव वाला फैसला था लेकिन देखने पर तो साफ लग रहा है कि ये कोई नेचुरल फैसला नहीं था. इस पूरे मामले में सच क्या था वो तो उन्हें ही पता होगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये कोई नेचुरल है. ऑस्ट्रेलिया में रोहित के बल्ले से जब रन नहीं निकल रहे थे तो मुझे लग रहा था कि उन्हें 6 महीने का ब्रेक लेंगे और अपनी फिटनेस पर काम करेंगे. मुझे इस मामले में कोई शक नहीं था कि वो रन बना सकते हैं.”
कमाल के फॉर्म में दोनों खिलाड़ी
रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टीम इंडिया के लिए केवल वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं. दोनों काही हालिया फॉर्म बेहद ही शानदार नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था तो वहीं इसके बाद हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में विराट ने 3 मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 302 बनाए. वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. दोनों ही खिलाड़ियों ने साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.