टीम इंडिया के वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. बीते कुछ दिनों से रेड बॉल क्रिकेट में उनका फॉर्म बेहद ही खराब चल रहा था लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं होता कि कोई कप्तान सीधे संन्यास का ऐलान कर दे. इसी के चलते उनका रिटायरमेंट काफी चर्चाओं का कारण भी बना था. लोगों के न में आज भी सवाल खड़ा होता है कि क्या हिटमैन रोहित को रिटायरमेंट के लिए दबाव में डाला गया. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वो खुद भी कह चुके थे कि उनका अभी संन्यास लेने का कोई विचार नहीं है और वो अच्छे से जाते हैं कि कब उन्हें इसे अलविदा कहना है. इससे ये तो साफ जाहिर होता है कि उनका फिलहाल इसका कोई इरादा नहीं था.
पूर्व सेलेक्टर ने दिया रोहित रिटायरमेंट पर बयान
टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर जतिन परांजपे ने रोहित को लेकर कहा, “मुझे याद है कि रोहित टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे थे और उसी दौरान मेरी उनसे बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा था कि वो रेड बॉल से खेलना शुरू कर चुके हैं और आप ये कैसे कह सकते हैं कि मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी नहीं है. मुझे संदेश मिल गया था और मुझे उम्मीद थी कि वो यही कहेंगे. रोहित ने साफ तौर पर कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट के लिए जीते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि वो टेस्ट क्रिकेट के लिए और भी बहुत कुछ कर सकते थे.”
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…