Asia Cup 2025: बाबर आजम को ड्रॉप करने पर मचा बवाल, PAK टीम के चीफ सिलेक्टर पर यूनुस खान ने लगाया गंभीर आरोप
Asia Cup 2025: एशिया कप के टीम से बाबर आजम के ड्रॉप होने पर काफी बवाल मचा है. फैंस के साथ-साथ कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी बाबर के टीम से बाहर होने का विरोध कर रहे हैं. पूर्व सिलेक्टर यूनुस खान खुलकर उनके समर्थन में उतर आए हैं.
Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. इस बार मैनेजमेंट ने सलमान अली आगा की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है. टी20 फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम में स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिल पाई है. इसकी वजह बताते हुए हेड कोच माइक हेसन ने बाबर को उनके खेल में सुधार की सलाह तक दे डाली. हालांकि पाकिस्तान के कई दिग्गज और आवाम को ये मैनेजमेंट का ये फैसला हजम नहीं हो रहा है. पाकिस्तान में इसको लेकर लगातार विरोध देखने को मिल रहा है. यहां तक की पूर्व सिलेक्टर यूनुस खान भी बाबर के समर्थन में उतर चुके हैं.
बाबर को मिला दिग्गज यूनुस खान का साथ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सिलेक्टर रह चुके यूनुस खान बाबर को एशिया कप 2025 के स्क्वाड से ड्रॉप करने को लेकर काफी नाराज दिखे. उन्होंने बाबर को लेकर कहा, “वो ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. वो टीम से खराब फॉर्म के चलते ड्रॉप नहीं हुए हैं. उन्हें आकिब जावेद की नाराजगी के कारण ड्रॉप किया गया है. इससे पाकिस्तानी टीम को दिक्कत होगी न कि बाबर आजम को.”
Younus Khan 🗣
— Muhammad Muavia (@iamMK_46) August 17, 2025
Babar Azam, with 4000 T20 runs and centuries against top teams, is the most expensive player in Australia’s Big Bash. He wasn’t dropped for poor form but due to Aqib Javed’s grudge — and this will hurt Pakistan, not Babar👌🏼💯.#BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/MkTTWWSpV6
यूनुस खान के साथ-साथ पाक टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने भी इस पूरे मामले को लेकर बाबर का सपोर्ट किया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “बाबर आजम अगर एक पैर से भी खेलता है तो टीम के मौजूदा बल्लेबाजों से अच्छा खेलेगा. उनके साथ उसकी कोई तुलना ही नहीं हैं.”
माइक हेसन ने दी बिग बैश खेलने की सलाह
पाक टीम के स्क्वाड के ऐलान के बाद हेड कोच माइक हेसन ने बाबर आजम को उनके खेल में सुधार करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “इस बात में कोई शक नहीं है कि बाबर को कुछ एरिया में सुधार करने की जरूरत है. स्पिन के खिलाफ और टी20 में स्ट्राइक रेट पर उन्हें काम करने की जरूरत है. आगामी समय में वो बिग बैश में खेल कर अपनी कमियों में सुधार कर सकते हैं.”
बाबर का टी20 रिकॉर्ड कैसा है?
बाबर आजम पाकिस्तान के लिए टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पाक के वो इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन बनाए हैं. उन्होंने टीम के लिए खेले 128 मैचों की 121 पारियों में 4223 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 39.83 का रहा है. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट थोड़ा कम जरूर है, जिसमें उनको सुधार की जरूरत है.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सैम आयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम