---Advertisement---

 
क्रिकेट

Who is Saliya Saman: आखिर कौन हैं सालिया समन, जिन पर ICC ने लगाया 5 साल का बैन, किस देश से है ताल्लुक?

Saliya Saman: श्रीलंका के पूर्व घरेलू क्रिकेटर सलिया समन को आईसीसी ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से 5 साल के लिए बैन कर दिया है. इस खिलाड़ी के नाम घरेलू क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन और 350 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं, लेकिन अब वो 5 साल तक किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला...

Bob Simpson Passed Away
Bob Simpson Passed Away

Saliya Saman: क्रिकेट में नियम तोड़ने वालों को सख्त सजा मिलती है. चाहे वो कोई भी खिलाड़ी हो. खासकर मैच फिक्सिंग के मामले में कड़ी सजा का प्रावधान है, जो किसी भी क्रिकेटर का करियर बर्बाद कर सकता है. कुछ ऐसा ही श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सलिया समन के साथ हुआ है. इस खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग में मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 5 साल के लिए क्रिकेट के हर फॉर्मेट से बैन कर दिया है. मतलब वो इतने सालों तक प्रोफेशन क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

क्या है मामला?

सालिया समन ने 2021 में आयोजित अबू धाबी T10 लीग के दौरान एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एंटी-करप्शन कोड से जुड़े प्रावधानों का उल्लंघन किया था. उस वक्त समन समेत 8 लोगों पर भ्रष्टाचार-रोधी संहिता तोड़ने का आरोप लगा था. ये आरोप 2021 अबू धाबी T10 लीग के दौरान मैच में फिक्सिंग की कोशिशों से जुड़े थे. जिसके बाद आईसीसी और ईसीबी के एंटी-करप्शन अधिकारियों ने इन कोशिशों को रोक दिया था.

---Advertisement---

कब से लागू माना जाएगा बैन?

इस पूरे मामले की जांच एक स्वतंत्र ICC एंटी-करप्शन ट्रिब्यूनल ने की थी. ट्रिब्यूनल ने सुनवाई के बाद पाया कि सालिया समन ने ना सिर्फ मैच को प्रभावित करने की कोशिश की, बल्कि दूसरे खिलाड़ियों को भी भ्रष्ट आचरण में शामिल करने के लिए इनाम की पेशकश की और उन्हें उकसाया. जिसके बाद उन्हें यह सजा मिली है. समन का प्रतिबंध उसी तारीख (13 सितंबर 2023) से लागू माना जाएगा, जब उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था.

---Advertisement---

सालिया समन 2 बड़े आरोप लगे थे. आइए जानते हैं उनके बारे मे.

1. (आर्टिकल 2.1.1)- इस नियम के तहत मैच या उसके किसी हिस्से को फिक्स या अनुचित तरीके से प्रभावित करने का प्रयास शामिल है, जो भी ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है उसे सजा मिलती है.

2. (आर्टिकल 2.1.3) इस नियम के तहत दूसरे खिलाड़ी को भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के बदले इनाम की पेशकश करना जुर्म है. जो भी खिलाड़ी दूसरे प्लेयर को लालच देता है उसे आरोपी माना जाता है.

3. (आर्टिकल 2.1.4) इस नियम के तहत दूसरे खिलाड़ी को उकसाना, प्रेरित करना या सुविधा प्रदान करना एक तरह का अपराध माना जाता है. इन तीनों ही आरोपों में सालिया समन दोषी पाए गए हैं.

कौन हैं सालिया समन?

श्रीलंका से आने वाले सलिया समन एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. उन्होंने करियर में कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वो नामी क्रिकेटर रहे हैं. साल 2021 में वो आखिरी बार मैदान पर उतरे थे, उसके बाद से कोई भी मैच नहीं खेला. वो एक स्पिनर रहे और बल्ले से भी दमखम दिखाने की क्षमता रखते थे. नीचे जानिए उनके घरेलू क्रिकेट के आंकड़े

सलिया समन का करियर

  • फर्स्ट क्लास- 101 मैच, 3662 रन, 231 विकेट
  • लिस्ट-ए- 77 मैच, 898 रन, 84 विकेट
  • टी20- 47 मैच, 673 रन, 58 विकेट

ये भी पढ़ें: KSCA के चुनाव में उतरेगा 600 से ज्यादा विकेट लेने वाला दिग्गज गेंदबाज, टीम इंडिया दे चुका है कोचिंग

सिर्फ 21 साल का खिलाड़ी बना टीम का कप्तान, इंग्लैंड ने किया चौंकाने वाला ऐलान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.