‘…ये खिलाड़ी टीम में है क्यों’, हर्षित राणा के लगातार सेलेक्शन पर भड़के पूर्व भारतीय कप्तान
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. एक बार फिर से तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने वनडे और टी20 दोनों ही जगह अपनी जगह बनाई है. इसी के चलते टीम इंडिया के सेलेक्शन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने भी इसको लेकर अपनी भड़ास निकाली है.

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. वनडे टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया है और उनकी जगह शुभमन गिल को कमान सौंपी गई है. इसी के साथ एक बार फिर से हर्षित राणा को टी20 और वनडे टीम में जगह मिली है. गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, हर्षित राणा लगातार स्क्वाड में जगह बना रहे हैं. टीम इंडिया के लिए वो तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि, हर कोई मैनेजमेंट और गौतम गंभीर की इस सोच से सहमत नजर नहीं आ रहा है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के श्रीकांत ने हर बार टीम में उनके सेलेक्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Harshit Rana is now an all format bowler for India. pic.twitter.com/4X49zGBedj
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 4, 2025
हर्षित के सेलेक्शन पर भड़क उठे श्रीकांत
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए टीम सेलेक्शन पर कई बड़े सवाल खड़े किए हैं. वो स्क्वाड में हर्षित राणा के सेलेक्शन से खफा दिखे. इसी के साथ संजू सैमसन के वनडे टीम में नहीं होने पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए.
उन्होंने कहा, “इस तरह के सेलेक्शन लगातार होने पर आप खिलाड़ियों को कंफ्यूज कर रहे हैं. यहां तक कि आपको ये भी नहीं पता कि किस खिलाड़ी का सेलेक्शन होगा या नहीं. अचानक आप यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल कर लेते हैं तो वहीं अगले ही पल उन्हें बाहर भी कर देते हैं. टीम में केवल एक ही परमानेंट खिलाड़ी है, हर्षित राणा. कोई नहीं जानता कि वो टीम में क्यों हैं. इस तरह से सभी खिलाड़ियों के विश्वास पर असर पड़ता है.”
हर्षित राणा का इंटरनेशनल करियर
साल 2024 के अंत में हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद 4 महीने के अंदर वो सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि उनका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नजर नहीं आया है. राणा ने 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 4 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं 5 वनडे मैचों में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने खेले 3 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं. तीनों ही फॉर्मेट उनका इकॉनमी काफी ज्यादा रहा है और इसी के चलते उनके टीम में शामिल होने पर भी लगातार सवाल खड़ा हो रहा है.