KSCA के चुनाव में उतरेगा 600 से ज्यादा विकेट लेने वाला दिग्गज गेंदबाज, टीम इंडिया दे चुका है कोचिंग
KSCA Elections: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद आगामी केएससीए के चुनावों में हिस्सा लेने की तैयारी में हैं. ये चुनाव अक्टूबर-नवंबर के बीच होने की उम्मीद है. 656 विकेट वाले वेंकटेश एक अनुभवी कोच, चयनकर्ता और प्रशासक भी हैं.

KSCA Elections: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक जीत के बाद हुए जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद से ही कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को विवादों में घिरी हुई है. संघ के मौजूदा अधिकारी भी आलोचना के घेरे में हैं. वहीं, टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच और दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने केएससीए के चुनावी मैदान में उतरने का मन बना लिया है. ये चुनाव अक्टूबर-नवंबर के बीच होने की उम्मीद है.
KSCA के उपाध्यक्ष रहे चुके हैं वेंकटेश
600 से ज्यादा विकेट लेने वाले वेंकटेश प्रसाद सिर्फ बेहतरीन गेंदबाज ही नहीं, बल्कि कोच, चयनकर्ता और प्रशासक के तौर पर भी लंबा अनुभव रखते हैं. वह 2013 से 2016 तक केएससीए के उपाध्यक्ष रहे थे, तब अनिल कुंबले अध्यक्ष थे. उसके बाद उन्होंने प्रशासन से दूरी बनाकर कोचिंग और कमेंट्री पर ध्यान दिया. 56 साल के प्रसाद 2006-2007 के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच रहे. इसके अलावा, वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के कोचिंग स्टाफ में भी थे.
इस बार चुनाव में प्रसाद को अनुभवी प्रशासक विनय मृत्युंजय का साथ मिलेगा, जो केएससीए के पूर्व कोषाध्यक्ष और बीसीसीआई की वित्त समिति के सदस्य रह चुके हैं. आने वाले दिनों में दोनों अपने पैनल का पूरा ऐलान करेंगे.
𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐩𝐚𝐜𝐞𝐫 𝐕𝐞𝐧𝐤𝐚𝐭𝐞𝐬𝐡 𝐏𝐫𝐚𝐬𝐚𝐝 𝐬𝐞𝐭 𝐭𝐨 𝐜𝐨𝐧𝐭𝐞𝐬𝐭 𝐊𝐚𝐫𝐧𝐚𝐭𝐚𝐤𝐚 𝐂𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 𝐞𝐥𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬https://t.co/OeTwXx5tsb
---Advertisement---— IndiaToday (@IndiaToday) August 15, 2025
सचिव और कोषाध्यक्ष ने छोड़ा पद
आपको बता दें कि, मौजूदा अध्यक्ष रघुराम भट्ट की टीम का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो रहा है. वहीं, 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुए भगदड़ हादसे के बाद कर्नाटक सरकार ने RCB, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए और संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई को मंजूरी दी है. इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए केएससीए सचिव शंकर ए और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम ने इस्तीफा दे दिया है. जस्टिस डी’ कुन्हा आयोग की रिपोर्ट के बाद मामला कानूनी रूप से तेजी से आगे बढ़ रहा है.