‘लेगेसी हमेशा बरकरार रहेगी…’, विराट-रोहित की तारीफ करते नहीं थक रहे रवि शास्त्री, दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की लेगेसी को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं. उनके मुताबिक दोनों ने भारतीय फैंस में एक ऐसी छाप छोड़ी है जिसे लोग कभी भुला नहीं पाएंगे. पर्थ वनडे में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने ये बात कही है.

टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ हो चुकी है और टीम इंडिया को पहले वनडे में हार का सामना करना पड़ा है. ये सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि टीम इंडिया के 2 दिग्गज इस सीरीज से टीम इंडिया में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी की चर्चाओं के बीच पहला मुकाबला खेला गया लेकिन इसमें दोनों ही बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. इसके बाद एक बार फिर से दोनों के टीम इंडिया में भविष्य को लेकर बातें होने लगी है. इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने क्या कुछ कहा है आइए आपको भी बताते हैं.
Ravi Shastri and Ricky Ponting dissect the chances of Rohit Sharma and Virat Kohli prolonging their international careers until the next edition of the @cricketworldcup on the latest episode of #TheICCReview 👇https://t.co/y6AknRWcZc
---Advertisement---— ICC (@ICC) October 21, 2025
शास्त्री ने की रोहित-विराट की जमकर तारीफ
टीम इंडिया के हेड कोच रह चुके रवि शास्त्री ने आईसीसी से कार्यक्रम में बात करते हुए विराच कोहली और रोहित शर्मा की लेगेसी को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं. उन्होंने कहा, “इन दोनों का योगदान एक-दो साल का नहीं है. ये एक दशक से भी ज्यादा का है. ये बहुत ही बड़ा नंबर है और इसे भुला नहीं पाएंगे. दोनों ने ही दुनिया के कई बड़े महान गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी की है जो कि उन्हें बेहद ही खास बनाता है. उनकी लेगेसी बरकरार रहेगी. अगर वो कल खत्म कर देते हैं या कल के बाद कभी भी . उनकी लेगेसी बरकरार रहेगी.”
एडिलेड वनडे में हर किसी की होंगी नजरें
पर्थ वनडे में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला नहीं चल पाया था. रोहित ने 8 रन बनाए थे तो वहीं कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. एडिलेड के मुकाबले में दोनों पर हर किसी की नजरें बनी होंगी. ऑस्ट्रेलिया में दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड बेहद ही शानदार नजर आ रहे हैं. दोनों का ही औसत वनडे क्रिकेट में 50 के करीब का है. 23 अक्टूबर को दूसरा मैच खेला जाएगा. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया वापसी की राह तलाशती हुई नजर आएगी.