---Advertisement---

 
क्रिकेट

रोहित-कोहली ने किया ये काम तो पक्का है 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलना! पूर्व सिलेक्टर ने बताया रास्ता

Virat Kohli-Rohit Sharma: रोहित शर्मा और विराट कोहली का 2027 वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलने पर संशय बना हुआ है. सभी के मन में यही सवाल है कि क्या रोहित-कोहली वर्ल्ड कप में खेल पाएंगी. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने रोहित और कोहली के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Virat Kohli-Rohit Sharma
Virat Kohli-Rohit Sharma

Virat Kohli-Rohit Sharma: टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? इसको लेकर पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा जारी है. टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित-विराट अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं, लेकिन उनका वर्ल्ड कप में खेलने पर संशय बना हुआ है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर संजय जगदाले ने रोहित और कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रोहित-कोहली को एक खास सलाह दी है, जिससे उनका 2027 वर्ल्ड कप में खेलना पक्का हो सकता है.

रोहित-कोहली को लेकर क्या बोले पूर्व सिलेक्टर?

भारतीय पूर्व सिलेक्टर संजय जगदाले ने कहा कि रोहित और विराट दोनों ही वाइट-बॉल क्रिकेट के दिग्गज हैं, लेकिन अगर आप लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे, तो परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. उन्होंने रोहित-विराट को मैच फिटनेस बनाए रखने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दी है. उनका मानना है कि दोनों दिग्गजों के 2027 वर्ल्ड कप में खेलना उनकी फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर करेगी.

---Advertisement---

उन्होंने कहा, “देखिए, यही चीज हमने धोनी के साथ भी देखी, जब वो सिर्फ IPL खेलते थे. ब्रायन लारा और मैथ्यू हेडन के साथ भी ऐसा हुआ था. जब खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बना लेते हैं, तो उनकी धार थोड़ी कम हो जाती है ये नेचुरल है.” उन्होंने आगे कहा कि उन्हें रोहित और विराट को घरेलू टूर्नामेंट्स में खेलते देखना अच्छा लगेगा, क्योंकि इससे उनकी मैच फिटनेस और फॉर्म बनी रहेगी. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि दोनों क्या सोच रहे हैं, ये वही बेहतर जानते होंगे.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हिस्सा हैं रोहित-विराट

रोहित शर्मा और विराट कोहली फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेल रहे हैं. हालांकि, पर्थ में खेले गए पहले मैच में दोनों दिग्गजों का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा. रोहित सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विराट डक पर पवेलियन लौटे. अब फैंस को दूसरे मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. बता दें कि, रोहित और विराट दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 से संन्यास ले लिया था. फिर IPL 2025 के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS Live Streaming: फ्री में कब-कहां और कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच, जानें पूरी डिटेल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.