Asia Cup 2025: टीम इंडिया का ऐलान आज, गिल समेत इन 3 खिलाड़ियों पर टिकी सबकी नजरें
Asia Cup 2025: आज 19 अगस्त को टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा. इस बार मैनेजमेंट को खिलाड़ियों के चुनाव में कड़ी मेहनत करनी होगी. सिलेक्टर्स को इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत पर बड़ा फैसला भी लेना होगा.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड के ऐलान पर हर किसी की नजरें लगातार बनी हुई हैं. 19 अगस्त को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम सामने आ जाएंगे जो इस टूर्नामेंट में अपना दम दिखाएंगे. इस बार मैनेजमेंट को टीम के चुनाव के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. लगातार सामने आ रही खबरों के अनुसार कई खिलाड़ियों की टी20 टीम में वापसी हो रही है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों का पत्ता कट भी सकता है. टीम इंडिया के ऐलान के साथ ही आज टी20 फॉर्मेट में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला भी हो ही जाएगा. कौन हैं ये खिलाड़ी आपको भी बताते हैं.
🚨 TIME FOR INDIAN TEAM ANNOUNCEMENT 🚨
– Indian T20I team for Asia Cup is set to be announced Tommorow at 1.30 pm IST#INDvsENGTest #BCCI #ICC #INDvsENG #cricket #Indiancricketer #IndianCricket #IndianCricketTeam #TeamIndia pic.twitter.com/PhS47wE5co---Advertisement---— Aaryan (@PritiThaku53390) August 18, 2025
गिल को मिलेगी टी20 टीम में जगह?
टीम इंडिया के लिए क्रिकेट में अगले सुपरस्टार माने जा रहे शुभमन गिल का नाम लगातार टी20 टीम के लिए सामने आ रहा है. हाल ही में उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया और टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. गिल के लिए टी20 में अपनी जगह पाना आसान नहीं होगा क्योंकि पहले से मौजूद खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनसे कहीं बेहतर नजर आ रहा है. ओपनिंग के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी हिट है तो वहीं नंबर 3 पर तिलक वर्मा फिट हो चुके हैं. साथ ही बैकअप ओपनर के तौर पर जायसवाल का आंकड़े दमदार दिख रहे हैं. ऐसे में आज सिलेक्टर्स के लिए गिल की किस्मत का फैसला करना आसान नहीं होने वाला है.
अय्यर को मिल पाएगा शानदार प्रदर्शन का इनाम
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बीते 2 साल से अपना लोहा मनवा रहे श्रेयस अय्यर का नाम भी इस बार एशिया कप के लिए जोरों से सामने आ रहा है. उन्होंने अपनी कप्तानी में पहले केकेआर को खिताब दिलाया और इसके बाद पंजाब किंग्स को फाइनल तक का सफर तय करवाया. इसी के साथ घरेलू क्रिकेट में उनकी कप्तानी में मुंबई ने धमाकेदार खेल दिखाया और उनके बल्ले की गूंज सिलेक्टर्स तक जरूर पहुंची होगा. ऐसे में आज उनकी किस्मत का फैसला भी होगा.
रिंकू सिंह का कट जाएगा पत्ता?
टीम इंडिया में बीते काफी समय से फिनिशर के तौर पर खेलने वाले रिंकू सिंह का पत्ता भी कटता हुआ नजर आ रहा है. खिलाड़ियों की भरमार के चलते मैनेजमेंट उनको एशिया कप के स्क्वाड से बाहर भी कर सकते हैं. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उनके आंकड़े तो शानदार है. उन्होंने खेली 24 पारियों में 546 रन बनाए हैं और उनका औसत 42 का रहा है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 160 के पार का रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि सिलेक्टर्स उनको लेकर क्या फैसला करते हैं.