इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय टेस्ट टीम में कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं. पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत इस बार भी टेस्ट टीम में बने हुए हैं. वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. सरफराज़ खान और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को इस बार मौका मिला है. बदलावों के इस दौर में कप्तान गिल पहली बार टेस्ट की कमान संभालेंगे.
ये भी पढ़ें:- एक ओवर में लगा चुके हैं 7 छक्के, कौन हैं दिल्ली के लिए डेब्यू करने वाले सेदिकुल्लाह अटल?