Asia Cup 2025 Prize Money: एशिया कप 2025 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. आगामी साल में टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस बार टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है. 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. इसी के साथ इस बार टूर्नामेंट में प्राइज मनी को लेकर भी खुलासा हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जीतने वाली टीम के लिए प्राइज मनी में इजाफा किया जा रहा है तो वहीं हारने वाली टीम भी खाली हाथ घर वापस नहीं जाएगी.
टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने वाली टीम को 2 करोड़ 60 लाख रुपये इनामी राशि के तौर पर दिए जाएंगे. इसी के साथ उपविजेता टीम को 1 करोड़ 30 लाख रुपये मिलेंगे. प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाली को 4 लाख 34 हजार रुपये दिए जाएंगे और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को 15 से 25 हजार यूएसडी डॉलर दिए जाएंगे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…