IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 18 वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. टूर्नामेंट के इस सीजन का रोमांच दोगुना होगा क्योंकि सभी टीमों के खिलाड़ियों में बदलाव हुआ है. कई बड़े खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में उतरे थे और फ्रेंचाइजियों ने इनके ऊपर जमकर पैसों की बारिश की है. 5 टीमों ने इस सीजन के लिए नए कप्तानों को चुना है. इस सीजन सबसे अनुभवी कप्तान की बात करें तो केकेआर की तरफ से अजिंक्य रहाणे हैं और वो इस सीजन के सबसे सस्ते कप्तान भी हैं.
ऋषभ पंत बने सबसे महंगे कप्तान
ऋषभ पंत को इस बार मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में लखनऊ की टीम ने खरीदा है और कप्तान भी बनाया है. वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कप्तान और खिलाड़ी हैं. उनके बाद श्रेयस अय्यर का नंबर है. उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीद कप्तान बनाया है. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे कप्तानों की कमाई वाली रेस में सबसे पीछे हैं. उन्हें केकेआर ने महज 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है.
Salary of Each Captain for IPL 2025 pic.twitter.com/iYadyCek6x
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 17, 2025
केकेआर ने मजबूरी में बनाया कप्तान?
अजिंक्य रहाणे अनुभवी खिलाड़ी होने के साथ साथ शानदार कप्तान भी हैं. घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक उनकी कप्तानी में टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर कई ट्रॉफी जीती हैं. मेगा ऑक्शन से पहले वो कहीं भी कप्तान बनने की रेस में नहीं थे. उन्हें पहले राउंड में किसी भी टीम ने खरीदा तक नहीं था. दूसरे राउंड में उन्हें फ्रेंचाइजी ने बेस प्राइज पर ही खरीद लिया था. इसी के चलते ये कहा जा रहा है कि कोई और दावेदार नहीं होने की वजह से रहाणे को मैनेजमेंट ने मजबूरी में कप्तान बनाया है.
आईपीएल के सभी कप्तानों की लिस्ट कीमत के साथ
लखनऊ सुपरजाइंट्स – ऋषभ पंत (27 करोड़)
पंजाब किंग्स – श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़)
सनराइजर्स हैदराबाद – पैट कमिंस (18 करोड़)
राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन (18 करोड़)
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़)
मुंबई इंडियंस – हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़)
दिल्ली कैपिटल्स – अक्षर पटेल (16.50 करोड़)
गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल (16.50 करोड़)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु – रजत पाटीदार (11 करोड़)
कोलकाता नाइट राइडर्स – अजिंक्य रहाणे (1.5 करोड़)
ये भी पढ़िए- PAK vs NZ: दूसरे टी20 मैच में जमकर हुई पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई, न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीता मैच