---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL इतिहास के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें किस नंबर पर आएगा कैमरून ग्रीन का नाम

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में इस बार कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकती हुई नजर आई है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन इस बार के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. केकेआर की टीम ने उनको 25.20 करोड़ में खरीदा है. आइए जानते हैं कि आईपीएल इतिहास के वो कहां खड़े होते हैं.

Top 5 Expensive players in IPL History
Top 5 Expensive players in IPL History

IPL 2026 Auction: आईपीएल के नए सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन अबु धाबी में किया गया है. इस बार के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के ऊपर बंपर पैसों की बारिश हुई. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर इस बार हर किसी की नजरें बनी हुई थीं. ऑक्शन रूम में ग्रीन को लेने के लिए 3 बड़ी फ्रेंचाइजी के बीच भिड़ंत देखने को मिली. राजस्थान और केकेआर के बीच शुरू हुई बिडिंग के बाद सीएसके की इसमें एंट्री होती है और ग्रीन इस बार के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर सामने आते हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ में खरीद लिया है. हालांकि वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी नहीं हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम किस नंबर पर खड़ा है.

IPL इतिहास के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें साल 2025 में हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 27 करोड़ में खरीदा था. अय्यर के रिकॉर्ड को बनते ही तोड़ते हुए पंत ने ये कमाल किया था.

श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2025 को लेकर हुए मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा था और वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर सामने आए थे. उनका ये रिकॉर्ड ज्यादा दिनों तक टिका नहीं और कुछ ही देर बाद पंत ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने टीम की कप्तानी करते हुए फ्रेंचाइजी को फाइनल तक का सफर तय करवाया था.

---Advertisement---

कैमरून ग्रीन

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कैमरून ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मे 25.20 करोड़ में खरीदा है. वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं तो वहीं ओवरऑल लिस्ट में उनका नाम तीसरे नंबर पर आ गया है. 

मिचेल स्टार्क 

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर भी कोलकाता नाइट राइडर्स मेहरबान रह चुकी है. साल 2024 के ऑक्शन में केकेआर ने उनको बंपर प्राइज में 24.75 करोड़ में खरीदा था. हालांकि, उस सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन नॉकआउट मैचों में उन्होंने धारदार गेंदबाजी की थी. इस लिस्ट में अब ग्रीन की एंट्री से वो चौथे नंबर पर खिसक गए हैं.

वेंकटेश अय्यर

भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी इस लिस्ट में केकेआर ने ही पहुंचाया है. साल 2025 में हुए ऑक्शन में टीम ने उनको 23.75 करोड़ की राशि में अपने नाम किया था. इस बार भी वो ऑक्शन में मौजूद थे लेकिन केकेआर उनको नहीं खरीद पाई. आरसीबी ने उनको 7 करोड़ में इस बार टीम में शामिल किया है. 

ये भी पढ़िए- IPL 2026 ऑक्शन में CSK मे रच दिया इतिहास, इन 2 अनकैप्ड भारतीयों पर लगा दी 14.20 करोड़ की बोली


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.