2026 में टीम इंडिया से सामने होंगी कड़ी चुनौतियां, यहां देखें पूरे साल का शेड्यूल
Team India Schedule 2026: साल 2025 टीम इंडिया के लिए काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. टीम इंडिया ने आईसीसी का खिताब भी जीता लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अपनी साख भी गंवाई. अब साल 2026 में भारतीय क्रिकेट टीम के पास अपना दबदबा बनाने का शानदार मौका होगा. यहां देखें पूरे साल का शेड्यूल
Team India 2026 Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2025 काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया लेकिन टेस्ट में खराब प्रदर्शन के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेल पाई. हालांकि, भारतीय टीम ने साल का अंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल करते हुए किया. अब साल 2026 टीम इंडिया के लिए की नई चुनौतियों के साथ आ रहा है. इस साल टीम टी20 विश्व कप में अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी तो वहीं कई विदेशी दौरों पर भी दम दिखाना होगा. टीम इस साल अपनी पहली सीरीज घर पर ही खेलने वाली है जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से हो रही है.
Team India's schedule for 2026 :
5 Tests, 21 ODIs, 29 T20Is & T20 WC will happen in 2026
– January : 3 ODIs , 5 T20Is vs New Zealand in Home
– February : T20 World Cup 2026
– March to May : IPL 2026
– June : 1 Test , 3 ODIs vs AFG (Home)
– July : 3 ODIs , 5 T20Is vs England… pic.twitter.com/WrPbHY3lGw---Advertisement---— CricPal (@AnupPalAgt) January 1, 2026
खिताब बचाने उतरेगी टीम इंडिया
साल 2024 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. इस बार टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खिताब बचाने के लिए उतरेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद फरवरी के महीने में टी20 विश्व कप का रोमांच देखने को मिलेगा. भारतीय टीम 7 फरवरी से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है.
आईपीएल के बाद शुरू होगी असली परीक्षा
आईपीएल खत्म होने के बाद जून के महीने में टीम इंडिया अफगानिस्तान के साथ 3 वनडे मैच और एक टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना हैं जहां 5 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को श्रीलंका का दौरा करना जहां टीम शुभमन गिल की कप्तानी में 2 टेस्ट मैच खेलेगी. सितंबर अक्टूबर के महीने में वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आएगी. इस दौरान 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज होगी. इसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है, जहां 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. साल के आखिरी महीने में टीम इंडिया श्रीलंका के साथ क्रिकेट खेलेगी. श्रीलंका के इस दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी.