Champions Trophy 2025: बीसीसीआई की तरफ से 11 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) स्क्वाड में दो बड़े बदलाव किए गए हैं. यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा की टीम में एंट्री हुई है. बुमराह के बाहर होने से तेज गेंदबाजी काफी कमजोर हो गई है तो वहीं दुबई में होने वाले सभी मुकाबलों के लिए स्पिन टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत बन सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में ऑलराउंडर की भरमार है. तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ताकत और कमजोरी क्या-क्या हो सकती हैं.
अनुभवी बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है. दुबई की पिचों पर खेलने का भारतीय बल्लेबाजों को काफी अनुभव है जो कि हमारे फेवर में जा सकता है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत नजर आ रहा है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे दिग्गजों के साथ शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर अपना फॉर्म जारी रखते हैं तो टीम इंडिया किसी भी गेंदबाजी लाइन अप की धज्जियां उड़ा सकती है.
टीम में ऑलराउंडरों की भरमार
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है. ये सभी टूर्नामेंट में टीम इंडिया को बल्लेबाजी में गहराई देंगे तो वहीं दुबई की स्लो पिचों पर गेंदबाजी में भी छाप छोड़ सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में सभी फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं.
तेज गेंदबाजी में अनुभव की कमी
ऑस्ट्रेलिया में हुई बैक इंजरी के चलते बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा है जो कि टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. बुमराह बीते सालों में टीम इंडिया के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए आ रहे हैं. टी20 विश्व कप 2024 में भी बुमराह ने टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट हासिल किए थे. इसके साथ साल 2023 में हुए विश्व कप में भी उन्होंने 20 विकेट झटके थे.
बुमराह के बाहर होने से भारत की तेज गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आ रही है और अनुभव की साफ कमी दिख रही है. हर्षित राणा ने हाल ही में डेब्यू किया है और अर्शदीप सिंह ने 8 वनडे मैच ही खेले हैं. इंजरी के बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी अभी तक अपनी लय तलाशते हुए ही नजर आ रहे हैं.
विराट और रोहित का फॉर्म बनेगी चिंता!
टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. विराट कोहली लंबे समय से अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं तो रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ वापसी के संकेत दिए हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों पर टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी हद तक निर्भर करेगा.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: इन टीमों ने आखिरी मौके पर बदला स्क्वाड, पैट कमिंस और बुमराह समेत कई दिग्गज टूर्नामेंट से बाहर