IPL 2025: RCB की जीत से साफ हो गया प्लेऑफ का समीकरण, यहां देखें पूरा शेड्यूल
IPL 2025: आरसीबी की लखनऊ के खिलाफ जीत ने प्लेऑफ के सभी मैचों का रास्ता साफ कर दिया है. इस जीत से ही तय हो गया कि क्वालीफायर और एलिमिनेटर किन टीमों के बीच होगा. आइए आपको भी बताते हैं पूरा शेड्यूल
IPL 2025: आरसीबी ने अपने आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स को हरा पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर कब्जा कर लिया है. इस सीजन लीग स्टेज का ये आखिरी मुकाबला था और इस मैच से प्लेऑफ के सभी समीकरण बनकर तैयार हुए हैं. इससे पहले तक तय नहीं था कि प्लेऑफ में होने वाले क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच के लिए कौन सी टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी. अब इसको लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है. आइए आपको भी बताते हैं कि क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर को लेकर शेड्यूल किस प्रकार है.
All roads lead here 🏆
Your IPL 2025 playoff matchups are ready 👀 pic.twitter.com/iBs8VvLwQz---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 27, 2025
आरसीबी और पंजाब में होगी भिड़ंत
प्लेऑफ में होने वाले क्वालीफायर 1 का मैच 29 मई को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाएगा. इस मैच में आरसीबी और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होगी. जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो सीधे फाइनल का टिकट पक्का कर लेगी तो वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा फाइनल में जगह बनाने के लिए.
इसके बाद 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली शुभमन गिल का सामना मुंबई इंडियंस से होने वाला है. ये मैच भी मुल्लांपुर में ही खेला जाएगा.जो भी टीम इस मैच में हार का सामना करेगी वो सीधे तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
3 जून को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
इस सीजन का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जो भी टीम क्वालीफायर मैचों में जीत दर्ज करेंगी उन दोनों टीमों के बीच फाइनल में जंग देखने को मिलेगी और हो सकता है कि इस बार कोई नया विजेता मिले.
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो लीग स्टेज के बाद पंजाब किंग्स ने 19 अंकों के साथ टॉप पर खत्म किया है तो वहीं आरसीबी के भी 19 अंक ही हैं लेकिन रन रेट के चलते वो दूसरे पायदान पर रही. इसके बाद तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस रही और चौथे नंबर पर 16 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस ने जगह बनाई.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: शतक भी नहीं बचा पाया हार, कप्तान ऋषभ पंत ने किसे ठहराया हार का दोषी?