IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम छुट्टी मनाने निकल गई थी. जामनगर में सभी खिलाड़ियों ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले आराम किया. जहां पर खिलाड़ी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. स्टार खिलाड़ी स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा ने साथ मिलकर टीम के एक सदस्य को मजाक-मजाक में पूल में फेंक दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma, Surya, and Tilak are together throwing the Mumbai Indians admin into the pool. 😂❤️ pic.twitter.com/x8pU0EBajI
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) March 27, 2025
स्विमिंग पूल में मुंबई के खिलाड़ियों की मस्ती
मुंबई इंडियंस के खिलाफ जामनगर में मस्ती कर रहे हैं. जहां पर स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने साथ मिलकर टीम के सोशल मीडिया एडमिन को पूल में फेंक दिया. पूरी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के बाद जामनगर में छुट्टी मना रही थी. इस दौरान 5 बार की चैंपियन मुंबई के खिलाड़ियों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें खिलाड़ी मस्ती कर रहे हैं. हालांकि अब मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अहमदाबाद पहुंच गए हैं. जहां पर टीम को अपना अगला मुकाबला 29 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के खिलाफ पूरा होगा विराट कहली का ये बड़ा सपना? पिछले 17 सालों से कर रहे इंतजार
बदल जाएगा मुंबई इंडियंस का कप्तान
सीएसके के खिलाफ इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की थी, लेकिन अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार्दिक पांड्या ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा पिछले मुकाबले में बल्ले के साथ बुरी तरह से फेल हो गए थे. ऐसे में वो दूसरे मैच में बल्ले के साथ कमाल करना चाहेंगे. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा इस मुकाबले में बल्ले के साथ बड़ी पारियां खेलने का पूरा प्रयास करेंगे. गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर अब छाप छोड़ने का प्रयास करते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: न किशन न अय्यर इस खिलाड़ी को मिल सकता है प्रमोशन, BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी जानिए 5 बड़ी बातें