Gabba Stadium Demolition Plan: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि भारतीय टीम ने जिस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ इतिहास रचा था, वो अब खुद टूटने वाला है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, ब्रिस्बेन का ऐतिहासिक गाबा स्टेडियम 2032 ओलंपिक और पैरालंपिक गेम्स के बाद ध्वस्त कर दिया जाएगा.
गाबा दशकों से क्रिकेट और AFL (ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग) का अहम सेंटर रहा है और यह एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबलों का गवाह रहा है. लेकिन अब क्वींसलैंड सरकार ने इस पुराने स्टेडियम को हटाकर विक्टोरिया पार्क में नया, हाई-टेक स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है. 63,000 दर्शकों की क्षमता वाला यह नया स्टेडियम भविष्य में बड़े टूर्नामेंट्स की मेजबानी करेगा.
भारत ने गाबा में तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड
गाबा स्टेडियम से भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा एतिहासिक पल जुड़ा हुआ है. दरअसल, जनवरी 2021 में भारत ने इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को मात देकर उनका घमंड तोड़ा था. इससे पहले गाबा में ऑस्ट्रेलियाई टीम अजेय रही थी. गाबा को ऑस्ट्रेलिया का ‘किला’ कहा जाता था, जहां मेजबान टीम को हराना किसी के लिए आसान नहीं था. लेकिन टीम इंडिया ने वो कारनामा कर दिखाया, जिसे अब तक दुनिया की बड़ी टीमें भी नहीं कर सकी थी.
भारत ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया था. इस जीत में ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा की शानदार पारियां भारतीय फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे. पंत ने इस मैच की दूसरी पारी में नाबाद 89 रनों की यादगार पारी खेली थी. जबकि पुजारा ने 56 रन बनाए थे. इनके अलावा, इस जीत में शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने भी अहम भूमिका निभाई थी.
The Gabba will be demolished after the 2032 Olympics.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2025
– The new 60,000 seater stadium will be built for the Olympics. pic.twitter.com/aIoXmnIzFN
3.8 बिलियन डॉलर की लागत से बनेगा नया स्टेडियम
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि गाबा को ध्वस्त कर नया स्टेडियम बनाने का फैसला वेन्यू और शेड्यूलिंग को लेकर स्पष्टता देता है. साथ ही, इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि ब्रिस्बेन भविष्य में क्रिकेट की बेहतरीन मेजबानी कर पाए.
इसमें बताया गया है कि नए स्टेडियम के लिए करीब 3.8 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च किए जाएंगे. इसे खासतौर पर क्रिकेट, AFL और इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स के लिए डिजाइन किया जाएगा. पहले गाबा के रेनोवेशन पर 2.7 बिलियन डॉलर खर्च करने की योजना थी, लेकिन बढ़ती लागत और विरोध के कारण इसे रद्द कर दिया गया.
The end of an era: The Gabba will be demolished: https://t.co/8OGklgG9qc pic.twitter.com/onlcc4pWmb
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 25, 2025
गाबा का गौरवशाली इतिहास
गाबा का इतिहास बहुत समृद्ध है और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस के दिलों में इसका विशेष स्थान है. गाबा 1931 से इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी कर रहा है और अब तक यहां 67 मेंस टेस्ट मैच और 2 वुमेंस टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. अब यह तय हो चुका है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली अगली एशेज सीरीज के बाद गाबा में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: हार के बाद छुट्टी पर निकले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी! जानें कब खेलेंगे अगला मुकाबला?