‘मैं उन्हें इंग्लैंड सीरीज में जरूर…’, श्रेयस अय्यर के न होने से सेलेक्टर्स पर भड़के सौरव गांगुली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर के न होने पर सेलेक्टर्स पर निशाना साधा है. उन्होंने अय्यर की तारीफ करते हुए कई बड़ी बातें कही है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों जुटी हुई है. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है. इस बार युवा टीम का चयन हुआ है लेकिन एक ऐसे खिलाड़ी की स्क्वाड में जगह नहीं बन पाई है जो लगातार अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहा है. जी हां, हम यहां मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बात कर रहे हैं. इस सीरीज में उनका न होना हर किसी के लिए चौंकाने वाला है और इसी बात से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी सिलेक्टर्स से नाखुश नजर आए. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
‘Shreyas Iyer should’ve been in India Test squad': Ganguly
He isn’t the player who got left out. He is now scoring under pressure, taking responsibility, playing the short ball well. Although Test cricket’s different, I would have had him in this series to see what he can do. pic.twitter.com/CrbWkQtfp7---Advertisement---— 👨MAN-DEVILLE😈 (@23Mandeville) June 11, 2025
अय्यर को लेकर बोले सौरव गांगुली
श्रेयस अय्यर के इंग्लैंड के दौरे पर न जाने को लेकर सौरव गांगुली ने कहा, “वो बीते एक साल से शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं, उनको टीम में जरूर होना चाहिए था. आखिरी एक साल उनके लिए कमाल का रहा है. वो ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिनको आप पीछे छोड़ दें. अब वो प्रेशर वाली सिचुएशन में भी रन बना रहे हैं, जिम्मेदारी ले रहे हैं और शॉर्ट गेंदों कोअच्छे से खेल रहे हैं. फिर भी टेस्ट क्रिकेट अलग है, मैं उनको इस सीरीज के लिए जरूर टीम में शामिल करता और देखता वो क्या कर सकते हैं.”
श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन जारी
श्रेयस अय्यर बीते एक साल से अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं. उन्होंने पिछले साल अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया. इसके बाद इंडिया सी को दिलीप ट्रॉफी का खिताब दिलाया. मुंबई की कप्तानी करते हुए उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब भी अपने नाम किया. चैंपियंस ट्रॉफी में वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और टीम इंडिया की टाइटल जीत में अहम योगदान निभाया. आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स 11 साल के लंबे इंतजार के बाद खिताब के इतने करीब पहुंची.
After leading Punjab Kings to the final in the IPL, Shreyas Iyer takes his Sobo team to the title clash in T20 Mumbai. @ajinkyasnaik @MumbaiCricAssoc pic.twitter.com/mcR1vDYAjR
— Vijay Tagore (@vijaymirror) June 11, 2025
टीम इंडिया के लिए उन्होंने आखिरी बार साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. अब तक खेले 14 मैचों में उन्होंने टीम के लिए 811 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने एक शतक के साथ साथ 5 अर्धशतक भी जड़े हैं.
ये भी पढ़िए- ‘…ट्रेविस हेड एक और 100 करते’, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कमेंट्री में बनाया रोहित शर्मा का मजाक