न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में पद छोड़ने का फैसला किया है. अभी वो तीनों फॉर्मेट में टीम के कोच की भूमिका निभा रहे थे. लिमिटेड ओवरों में तो वो अब न्यूजीलैंड के लिए कोच की भूमिका में नजर नहीं आएंगे लेकिन रेड बॉल फॉर्मेट के लिए फैसला वो अगले हफ्ते में लेंगे. अगर वो रेड बॉल में न्यूजीलैंड की कप्तानी करना चाहेंगे तो उनको इसके लिए दोबारा से अप्लाई करना पड़ेगा. उनकी कोचिंग में न्यूजीलैंड की टीम ने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं और हाल ही में टीम ने मिनी विश्व कप के नाम से मशहूर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी.
News | Gary Stead will decide in the next few weeks if he wishes to reapply for the role of BLACKCAPS Test coach – but has confirmed his decision to step away from the white ball formats.https://t.co/mNSm0dd6rN
---Advertisement---— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 7, 2025
साल 2018 में बने थे टीम के कोच
गैरी स्टीड को न्यूजीलैंड के मुख्य कोच की जिम्मेदारी साल 2018 में मिली थी. माइक हेसन के इस्तीफे के बाद उनको कोच बनाया गया था. इसके बाद साल 2020 और 2023 में टीम के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया गया था जो कि अब जून 2025 में खत्म हो रहा है.
उनकी कोचिंग में कीवी टीम ने सफलता के नए आयाम छुए. साल 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले एडिशन में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम इंडिया को उन्हीं के घर में 3-0 से क्लीन स्वीप भी ऐतिहासिक रहा.
पद छोड़ने पर क्या बोले गैरी स्टीड
अपने इस फैसले के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं अपने फ्यूचर के बारे में सोच रहा हूं, मेरा फोकस कम अनुभव वाली टीम के साथ अच्छे से सीजन खत्म करने पर था. पिछले 6-7 महीने काफी बिजी थे क्योंकि लगातार क्रिकेट केली जा रही थी. मैं अब आत्ममंथन करना चाहता हूं. मुझे पता है कि मेरे अंदर अभी भी कोचिंग बची हुई है लेकिन हर फॉर्मेट में नहीं. मैं अपने परिवार वालों से बात करने के बाद इस बात का फैसला करूंगा कि टेस्ट में कोचिंग के लिए अप्लाई करना है या नहीं.’
ये भी पढ़िए- IPL 2025: RCB के खिलाफ वापसी पर हुआ Jasprit Bumrah का सम्मान, मिला ये खास अवॉर्ड