गिल-गंभीर ने नहीं छोड़ी जिद तो करना पड़ेगा ‘भुगतान’, तीसरे वनडे से पहले करने होंगे ये बड़े बदलाव
IND vs AUS: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खराब प्रदर्शन कर रही है और लगातार 2 वनडे मुकाबले में हार झेल चुकी है. पर्थ में हार के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि दूसरे वनडे में टीम इंडिया में बदलाव होगा लेकिन गिल-गंभीर की जोड़ी जिद पर अड़ी हुई है. अब उम्मीद है कि अगले वनडे में टीम बदलाव के साथ उतरेगी.
IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक शर्मनाक प्रदर्शन किया है, जिसका खामियाजा टीम को हार के साथ चुकाना पड़ा है. पहले 2 वनडे मैचों में हार के बाद गिल सेना सीरीज पहले ही हार चुकी है और अब क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. शुभमन गिल की कप्तानी में ये टीम इंडिया की पहली सीरीज है और बतौर कप्तान वो पहली बार कोई सीरीज हार रहे हैं. सिडनी में होने वाले तीसरे वनडे से पहले गौतम गंभीर और शुभमन गिल को अपनी जिद छोड़नी होगी नहीं तो इसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना होगा. क्या है ये जिद आइए आपको भी बताते हैं.
11 All Rounders soon for Team India 👍
India's obsession with all-rounders is robbing Kuldeep Yadav of crucial opportunities. It's nothing short of a travesty to bench your finest bowler, sidelining his wicket-taking wizardry for the sake of team balance. pic.twitter.com/qfG69WjqMk---Advertisement---— AkCricTalks🎤🇮🇳 (@AKCricTalks) October 23, 2025
कुलदीप को नहीं मिल पाई प्लेइंग 11 में जगह
कुलदीप यादव को अभी तक खेले गए दोनों ही मैचों में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया. क्रिकेट एक्सपर्ट कप्तान गिल के इस फैसले को लगातार गलत बता रहे हैं. कुलदीप के आंकड़ों पर नजर डाले तो वो वनडे में बेहद ही शानदार नजर आते हैं और ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर वो ऑफ स्पिन गेंदबाजों से ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं. एडम जम्पा के स्क्वाड में शामिल होते ही उनके प्लेइंग 11 में शामिल किया गया और उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद भी एक बल्लेबाज ज्यादा खिलाने के चक्कर में टीम में उनको जगह नहीं मिल पा रही है. कुलदीप क्या करने का दम रखते हैं ये वो एशिया कप में भी दिखा चुके हैं.
बल्लेबाजी ही रही टीम इंडिया की कमजोरी
अभी तक खेले दोनों वनडे मैचों में टीम इंडिया की रणनीति को समझे तो मैनेजमेंट बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना चाहता है. इसी के चलते एक ऑलराउंडर ज्यादा खिलाया जा रहा है. अक्षर और वॉशिंगटन सुंदर गेंद से कुलदीप जैसा प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं. एक बल्लेबाज ज्यादा खिलाने का टीम को कोई फायदा भी नहीं हुआ है. टीम ने दोनों ही मैचों में पहले बल्लेबाजी की है और हार का सामना किया है क्योंकि स्कोर ही इतना कम रहा.
कुलदीप यादव के वनडे में आंकड़े
शुभमन गिल को अगर क्लीन स्वीप से बचना है तो तीसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव करना होगा. कुलदीप यादव के वनडे आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने टीम के लिए खेले 113 वनडे मैचों की 110 पारियों में गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 181 विकेट हासिल किए और उनका इकॉनमी 4.99 का रहा है. साथ ही वो 2 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं.