BCCI के जिस नियम से खफा थे विराट, अब उसका गंभीर ने किया सपोर्ट, चेतेश्वर पुजारा से बोले- ‘हम यहां छुट्टियां मनाने नहीं आए’
Gautam Gambhir: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने क्रिकेट टूर के दौरान खिलाड़ियों के साथ फैमिली को साथ लेकर जाने वाली पॉलिसी में हुए बदलाव का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि इससे खिलाड़ियों का ध्यान पूरी तरह से क्रिकेट पर होगा. पढ़ें गंभीर ने क्या कहा..

Gautam Gambhir: इंग्लैंड टूर पर भले ही शुभमन गिल कप्तान हैं, लेकिन परदे के पीछे से गंभीर अहम रोल अदा कर रहे हैं. जब पहले टेस्ट में टीम हारी तो गंभीर की धड़कने बढ़ गई थीं, क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक बढ़िया नहीं रहा है. हालांकि जब दूसरे टेस्ट में टीम जीती तो गंभीर ने राहत की सांस ली होगी. अपने जमाने के स्टार बैटर रहे गंभीर को लेकर ये बात जगजाहिर है कि वो खेल को सबसे आगे रखते हैं. खेल के लिए वो सबकुछ त्यागने की बात कहते नजर हैं. अब उन्होंने BCCI के उस नियम का सपोर्ट किया है, जिसकी कभी दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आलोचना की थी.
दरअसल, पिछले साल के आखिर में हुए ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम इंडिया को हार मिली थी. जिसके बाद जब बोर्ड ने टूर के दौरान खिलाड़ियों की फैमिली पॉलिसी में कुछ बदलाव किए थे. उस वक्त उस पर खूब बवाल भी मचा था. अब गंभीर ने इस नियम को लेकर पूछे गए सवाल पर खुलकर राय दी. गंभीर ने माना की परिवार जरूरी है, लेकिन देश और मिशन से ज्यादा कुछ नहीं. गंभीर ने इस बात पर भी जोर दिया कि टीम में शामिल खिलाड़ियों का पहला उद्देश्य छुट्टी माने के बजाय देश का प्रतिनिधित्व करना है. आइए जानते हैं गंभीर ने चेतेश्वर पुजारा के साथ हुए इंटरव्यू में क्या कहा.
गौतम गंभीर ने क्या कहा?
टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर ने अब चेतेश्वर पुजारा के साथ बातचीत में गंभीर ने कहा, ‘परिवार जरूरी है, लेकिन ये कोई छुट्टी नहीं है. आप एक मिशन पर हैं, परिवार का साथ मिलना ठीक है लेकिन अगर यह आपके फोकस को डाइवर्ट करता है, तो फिर वो खेल के साथ न्याय नहीं होगा.’ गंभीर ने अपने बयान से साफ कर दिया कि वे नेशन फर्स्ट की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. उनके लिए क्रिकेट टूर, आराम या इमोशनल सपोर्ट का जरिया नहीं, बल्कि देश के लिए एक जंग की तरह है, जिसमें हर खिलाड़ी को पूरी तरह से समर्पित रहना चाहिए.
विराट कोहली ने क्या कहा था?
विराट कोहली ने IPL 2025 से पहले इस नियम की आलोचना करते हुए कहा था, ‘लोग नहीं समझते कि जब आप थक चुके हों और मानसिक रूप से टूटे हों, तब अपने परिवार के साथ होना कितनी बड़ी राहत देता है. यह हमें मानसिक मजबूती देता है.’ कोहली ने इसे बेकार नियम बताया था और इमोशनल एटैचमेंट को खिलाड़ी की परफॉर्मेंस से सीधे जोड़ दिया था.
BCCI की ट्रैवल पॉलिसी में क्या बदलाव हुआ?
ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद बीसीसीआई ने अपनी ट्रैवल पॉलिसी में बदलाव किया था. बीसीसीआई ने हाल ही में एक ट्रैवल पॉलिसी लागू की है जिसके अनुसार, लंबी सीरीज (45 दिन से अधिक) में खिलाड़ियों के परिवार दो हफ्ते और छोटे टूर में एक से दो (7-15 दिन) हफ्ते तक साथ रह सकता है. इस पॉलिसी का मोटिव खिलाड़ियों का फोकस पूरी तरह से क्रिकेट पर रखना बताया गया है.
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टेस्ट टीम का प्रदर्शन
1. बांग्लादेश का भारत दौरा 2024
19 सितंबर से 12 अक्तूबर 2024 के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. 19-23 सितंबर के बीच चेन्नई में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने 280 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
2. न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2024
बांग्लादेश से सीरीज खत्म होने के बाद अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आई. इस सीरीज में भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में 8 विकेट के मात दी थी. उसके बाद दूसरे टेस्ट में 113 रनों से हराया था और तीसरे मैच में 25 रन से जीत दर्ज कर भारत का सुपड़ा साफ कर दिया था.
3. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25
22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों की आलोचना हुई थी. रोहित शर्मा, विकेट कोहली समेत कई खिलाड़ी इस दौरे पर फेल साबित हुए थे. गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने इस सीरीज में शुरुआती दो मैच जीतने के बाद एक भी जीत नहीं दर्ज कर पाई थी. गंभीर की भी काफी आलोचना हुई थी.
4. भारत का इंग्लैंड दौरा- 2025
अब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. तीसरा मुकाबला इस समय लॉर्ड्स में जारी है. अब देखना होगा कि इस मुकाबले में और आने वाले दो मैचों में सीरीज किसके पक्ष में जाती है.
ये भी पढ़ें:- वो 5 स्पीड किंग, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट, अब खास लिस्ट में जुड़ने जा रहा ये नाम