भारतीय टीम के हेड कोच Gautam Gambhir को पिछले कुछ महीनों में जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार के बाद टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में भी बेहद खराब प्रदर्शन रहा. जिसके बाद तो गौतम गंभीर को पद से हटाने की खबरें भी चलने लगी थी. अब गंभीर ने बतौर हेड कोच इतिहास रच दिया है. गंभीर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीतकर बता दिया है, क्यों उन्हें बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के बाद उन्हें हेड कोच बनाया था.
– World Cup winner.
– T20I World Cup winner.
– Asia Cup winner.
– IPL winner as Captain.
– IPL winner as Mentor.
– Champions Trophy winner as Coach.
GAUTAM GAMBHIR – BORN TO WIN BIG TROPHIES 💪 pic.twitter.com/PU4O6H1vN2---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 10, 2025
Gautam Gambhir ने रचा इतिहास
टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीत लिया है. जिसके साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर ने इतिहास रच दिया है. गंभीर ने बतौर खिलाड़ी वनडे विश्व कप 2011, टी20 विश्व कप 2007 और एशिया कप 2010 जीता है. जिसके अलावा आईपीएल में बतौर कप्तान 2 ट्रॉफी अपने नाम की है. गंभीर ने बतौर कप्तान 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीती थी.
केकेआर के मेंटॉर की भूमिका में भी गौतम गंभीर ने आईपीएल ट्रॉफी 2024 में उठाई थी. अब बतौर हेड कोच भी उन्होंने आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. Gautam Gambhir ने अपने कोचिंग करियर के स्टार्ट में ही ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को अभी 3 आईसीसी इवेंट अभी और खेलने हैं.
ये भी पढ़ें: धनश्री वर्मा के सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई हलचल, क्या इशारों में चहल पर कसा तंज?
वनडे विश्व कप 2027 की तैयारी शुरू करेंगे गंभीर
बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ही वनडे विश्व कप 2027 की तैयारी शुरू कर दी है. उससे पहले भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2026 खेलना है. इसके अलावा इस साल जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की भी शुरुआत हो रही है. गौतम गंभीर इन सभी टूर्नामेंट में जीत दर्ज करके इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करना चाहेंगे. गंभीर ने इन सभी टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर ही अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीम बनाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 जीतने के बाद गौतम गंभीर इन 5 खिलाड़ियों को दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता !