‘…फेयरवेल मैच था ये’, गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को क्यों कहा ऐसा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
IND vs AUS: एडिलेड वनडे खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर रोहित शर्मा को उनके फेयरवेल से जुड़ी कोई बात कह रहे हैं. रोहित के शानदार प्रदर्शन के बाद भी गंभीर ने फेयरवेल की बात क्यों कही, आइए जानते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अभी तक खेले गए 2 वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. टीम इंडिया की बल्लेबाजी दोनों ही मुकाबलों में बुरी तरह से फ्लॉप रही और टीम को हार का सामना करना पड़ा. एडिलेड वनडे में रोहित शर्मा ने बल्ले से दमदार वापसी की और 97 गेंदों में 73 रनों से दमदार पारी खेली. पर्थ वनडे में फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा के ऊपर तलवार लटक रही थी लेकिन एक फिलहाल तो उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है. मैच के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को रोहित शर्मा से उनके फेयरवेल के बारे में कहते हुए देखा गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram---Advertisement---
कोच गंभीर ने क्यों की फेयरवेल को लेकर बात?
दूसरा वनडे खत्म होने के बाद टीम होटल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें रोहित शर्मा एक तरफ अकेले चलते हुए जा रहे हैं. पीछे से गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल साथ में चलते हुए आ रहे हैं. इसी बीच गंभीर रोहित को कहते हैं, “सबको लग रहा था कि आज फेयरवेल मैच था, एक फोटो तो लगा दो.” ये बात कहते हुए गंभीर हंसते हुए निकल जाते हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच तेजी से फैल रहा है और फैंस के रिएक्शन लगातार सामने आ रहे हैं.
लंबे समय बाद वापसी कर रहे रोहित
रोहित शर्मा इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले आखिरी बार चैंपियन्स ट्रॉफी में मुकाबला खेला था. इस बार वनडे में वापसी से पहले उनकी कप्तानी चली गई. ऐसे में हर किसी के मन में टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल थे. पर्थ में फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में लय हासिल कर ली है. एडिलेड में खेली इस एक पारी के दम पर उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. देखना दिलचस्प होगा कि सिडनी में होने वाले तीसरे मुकाबले में वो किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं.