बेंगलुरु हादसे पर टिप्पणी कर फंस गए गौतम गंभीर, फैंस ने उठा दिए टीम इंडिया के कोच पर सवाल!
RCB Victory Parade Stampede: आईपीएल 2025 की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस दिल दहलाने वाले हादसे पर टीम इंडिया के गौतम गंभीर ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैं कभी भी रोड शो करने में विश्वास नहीं रखता था, लेकिन इस बयान के बाद गंभीर फैंस के निशाने पर आ गए हैं.

Gautam Gambhir, RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरु में हुए हादसे पर बवाल मचा हुआ है. आईपीएल 2025 की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद से फ्रेंचाइजी और प्रदेश सरकार सवालों के घेरे में हैं. इस भयानक हादसे पर टीम इंडिया के गौतम गंभीर ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी.
गंभीर ने कहा, ‘मैं कभी भी रोड शो करने में विश्वास नहीं रखता था. जीत के बाद इस तरह के रोड शो की जरूरत नहीं होती है.’ गंभीर ने कहा कि वह एक खिलाड़ी के रूप में भी कभी रोड शो के पक्ष में नहीं थे और कोच के रूप में भी यही सोच रखते हैं. लेकिन अब गंभीर का ये बयान उनपर ही भारी पड़ गया है. फैंस उन्हें निशाना बनाते हुए सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल कर रहे हैं.
गौतम गंभीर ने की कड़ी आलोचना
गुरुवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेंगलुरु हादसे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, “मैं नहीं मानता कि ऐसे रोड शो की कोई जरूरत है. अगर भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सकते, तो लोगों की जान जोखिम में डालना बेवकूफी है. मैं हमेशा से मानता रहा हूं कि रोड शो नहीं होने चाहिए.”
गंभीर ने आगे कहा, “मेरा दिल उन परिवारों के लिए दुखी है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. जब 2007 में हम जीते थे, तब भी मैंने यही माना था. ऐसे आयोजनों को बंद दरवाजों के अंदर या स्टेडियम में होना चाहिए, वहां जो कुछ हुआ वह बेहद दुखद है. हमें एक खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी और फैन के तौर पर और जिम्मेदार होना चाहिए.”
Gautam Gambhir said, "I'm always a believer of not having road shows. You cannot lose 11 people. If you weren't ready to hold the road show, you shouldn't have gone ahead. We can be more responsible for such things". pic.twitter.com/38Opdb0qrG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 5, 2025
फैंस के निशाने पर गंभीर
हालांकि, गंभीर की बातें इतनी भी सीधी नहीं है, क्योंकि वो खुद कई बार इस तरह के रोड शो या परेड का हिस्सा रह चुके हैं. 2007 में जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था तब गंभीर एक खिलाड़ी के तौर पर रोड शो में शामिल हुए थे. इसके बाद 2012 में जब उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल ट्रॉफी जीता था, तब भी वह रोड शो का हिस्सा रहे थे.
इतना ही नहीं, गौतम गंभीर ने 2019 आम चुनावों के दौरान भी कई रोड शो किए थे, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर उपलब्ध है. यानी गौतम गंभीर जो खुद कई रोड शो कर चुके हैं और जीत का जश्न मना चुके हैं. वो अब कह रहे हैं कि वे कभी भी इस तरह के रोड शो के पक्ष में नहीं थे. इसी बात फैंस ने गंभीर पर निशाने पर लिया है और सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
GAMBHIR ON BENGULURU INCIDENT:
— sumit 🇮🇳 (@sumit45678901) June 6, 2025
"I was never a believer in having road shows – I thought so as a player & think of it now – My heart goes out to those who suffered from tragedy".
Gautam Gambhir is the most dogla person on the planet#GautamGambhir #ArrestKohli pic.twitter.com/0o35ei5OtX
Gautam Gambhir:
— Rajiv (@Rajiv1841) June 5, 2025
"I don't believe in Roadshows". pic.twitter.com/ohVnIClazG
Gautam Gambhir said he is not the believer of road shows but meanwhile when he won the trophy.😭 pic.twitter.com/2nCIjdM2sW
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) June 5, 2025
Gautam Gambhir said, "I'm always a believer of not having road shows.#GautamGambhir pic.twitter.com/2sZlNAez7I
— GAURAV (@GauravHR_) June 6, 2025
बेंगलुरु में क्या हुआ?
18 साल के लंबे इंताजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आखिरकार अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती और अपने फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया. हालांकि, अगले ही दिन ये जीत का जश्न मातम में बदल गया. आईपीएल 2025 की विनर RCB ने बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत का जश्न मनाने पहुंची थी, जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रजत पाटीदार समेत पूरी टीम मौजूद थी. इसी दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई और 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- VIDEO: ‘वो गार्डन में घूम रहे हैं’, ऋषभ पंत का रोहित शर्मा पर मजेदार तंज