---Advertisement---

 
क्रिकेट

गौतम गंभीर ने अभिमन्यु को किया वादा! ईश्वरन के पिता ने किया बड़ा खुलासा

Team India: इंग्लिश दौरे के खत्म होने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन के पिता ने बड़ा खुलासा करके बताया है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने उनके बेटे को मौका देने का वादा किया है।

Abhimanyu Easwaran
Abhimanyu Easwaran

Team India: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी दोनों में घरेलू क्रिकेट के सुपरस्टार अभिमन्यु ईश्वरन टीम इंडिया का हिस्सा थे। हालांकि उसके बाद भी उन्हें लगातार 10 मैच बेंच पर ही बैठना पड़ा। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने डेब्यू कर लिया, लेकिन ईश्वरन को मौका नहीं मिला। इंग्लिश दौरे के खत्म होने के बाद ईश्वरन के पिता ने बड़ा खुलासा करके बताया है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने उनके बेटे को मौका देने का वादा किया है। 

गौतम गंभीर ने किया अभिमन्यु ईश्वरन को वादा  

पिछले 4 सालों से अभिमन्यु ईश्वरन अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। टीम में उन्हें मौका मिल रहा है, लेकिन प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पा रहे हैं। इस बारे में अभिमन्यु के पिता रंगनाथन ईश्वरन ने विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में कहा, ‘गौतम गंभीर ने जब मेरे बेटे से बात की, तो उन्होंने उसे भरोसा दिलाया कि तुम सही काम कर रहे हो, तुम्हें मौका मिलेगा और तुम लंबे समय तक खेलोगे। मैं वो नहीं हूं जो तुम्हें एक या दो मैच के बाद बाहर कर दूं। मैं तुम्हें लंबा मौका दूंगा। मेरे बेटे ने मुझे यही बात बताई। पूरी कोचिंग टीम ने उसे भरोसा दिलाया कि उसे उसका हक मिलेगा, उसे लंबे समय तक खेलने का मौका मिलेगा। मैं इससे बेहतर कुछ नहीं कह सकता। मेरा बेटा 4 साल से इंतजार कर रहा है, उसने 23 साल कड़ी मेहनत की है।’ 

---Advertisement---

साई की जगह मिल सकता था मौका 

इंग्लैंड दौरे पर अभिमन्यु ईश्वरन टीम का हिस्सा थे, लेकिन उसके बाद भी उनसे पहले साई सुदर्शन को मौका मिल गया। जिसके बारे में बोलते हुए रंगनाथन ईश्वरन मे कहा, ‘उसे एक डाउन खेलना चाहिए था। साई सुदर्शन के लिए कोई बुरी भावना नहीं है। कृपया समझें कि मैं उसे जानता हूँ, सभी मुझे जानते हैं। लेकिन सवाल यह है कि कौन सी जगह, यानी एक डाउन। वह कहाँ फिट बैठता है? आप मुझे बताइए 0, 31, 0, 61। वे अभिमन्यु को आजमा सकते थे, जिन्होंने ईडन गार्डन पर लगभग 30% मैच खेले हैं, जहाँ हरी पिच होती है। उन्हें हरी विकेट पर खेलने का अनुभव है और रिकॉर्ड बताते हैं कि अभिमन्यु वह खिलाड़ी है जो लंबे समय तक पारी को संभाले रखता है।’

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: लंबे समय बाद नजर आए विराट कोहली, किंग के नए लुक ने फैंस को कर दिया हैरान 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.