टीम इंडिया को गौतम गंभीर के रूप में पिछले साल जुलाई में नया हेड कोच मिला था. टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया जोश से भरी हुई थी लेकिन गंभीर के संरक्षण में भारतीय टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई थी. श्रीलंका दौरे पर टीम को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद न्यूजीलैंड से घर में ही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज गंवानी पड़ी और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी 10 साल के बाद सीरीज हार का जख्म मिला. इसके बाद गौतम गंभीर मानों आलोचकों पर तरह से भड़क उठे और उनकी कोचिंग पर सवाल खड़े होने लगे. हालांकि बाद में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत हर किसी के मुंह पर ताला लगाने का काम किया. अब इंग्लैंड दौरे से पहले एक बार फिर से चर्चाएं तेज हो गई है.
Gautam Gambhir : 25 वर्ष कॉमेंट्रीबॉक्समध्ये बसून माझ्यावर प्रश्नचिन्ह उपस्थित करतात, कुणाला टोला?#GautamGambhir #sports #cricket #Teamindia #ABPmajha pic.twitter.com/8sXjq21NkT
---Advertisement---— ABP माझा (@abpmajhatv) May 6, 2025
गंभीर का आलोचकों पर फूटा गुस्सा
एक कार्यक्रम में बोलते हुए टीम इंडिया के साथ अपने विजन को लेकर गौतम गंभीर काफी क्लियर नजर आए. उन्होंने अपने ऊपर उठ रहे सभी सवालों का जवाब देते हुए आलोचकों को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, “जब मैंने इस काम को शुरू किया था तो मुझे पता था कि इसमें काफी उतार चढ़ाव आएंगे. मेरा काम देश को प्राउड फील करवाना है न कि एसी में बैठ के कमेंट्री कर रहे कुछ लोगों को.”
‘मैं किसी क्लब टीम का कोच नहीं हूं’
टीम इंडिया को भले ही टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेलनी पड़ी हो लेकिन वनडे और टी20 में टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. टीम इंडिया के लिए अपने कमिटमेंट को दिखाते हुए गंभीर कहते हैं, “मैं किसी कोजी क्लब या लॉबी का कोच नहीं हूं. मैं खेल में पॉलिटिक्स पर विश्वास नहीं रखता हूं. मैं यहां एक टीम बनाने आया हूं जो कि गर्व के साथ फीयरलेस क्रिकेट खेल सके.”
इसके बाद कमेंटेटर पर भड़कते हुए वो कहते हैं, “उन्हें समझना चाहिए कि हिंदुस्तान की क्रिकेट किसी की जागीर नहीं है. इन लोगों को विदेश चले जाना चाहिए और एनआरआई बन जाना चाहिए. मैं भारत में ही रहूंगा और यहां टैक्स भरूंगा.”
इंग्लैंड दौरे पर होंगी सबकी नजरें
टीम इंडिया के साथ साथ गौतम गंभीर के लिए भी टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा काफी अहम होने वाला है. इस दौरे पर होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर टीम में कई बदलाव किए जा सकते हैं. सामने आ रही खबरों की मानें तो फिलहाल मैनेजमेंट रोहित शर्मा के साथ ही कप्तानी के लिए जाने का विचार कर रही है लेकिन उपकप्तान के नाम में बदलाव हो सकता है.
A Senior Cricketer has also expressed desire to take up the captaincy role in the short term,but the BCCI,Selectors and the Coaches are only keen on exploring a long-term solution.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) May 5, 2025
Gautam Gambhir want a long-term solution.Stop-gap options simply don't interest him. pic.twitter.com/2f2QPeEgA4
ये भी पढ़िए- IPL 2025: पर्पल और ऑरेंज कैप के लिए होगा घमासान, MI vs GT मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें