---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘परफॉर्म कर, वरना बाहर बिठा दूंगा…’ कोच गौतम गंभीर ने सिडनी वनडे से पहले इस खिलाड़ी को दी थी ‘धमकी’

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को धमकी दी थी कि परफॉर्म करना वरना बाहर बिठा दूंगा. इसका खुलासा हर्षित ने खुद अपने बचपन के कोच के साथ बातचीत में किया है.

Gautam Gambhir-Harshit Rana
Gautam Gambhir-Harshit Rana

India vs Australia, Gautam Gambhir warned Harshit Rana: सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन सीरीज नहीं जीत सकी. ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी थी. ऐसे में भारतीय टीम पर काफी दवाब था और क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा था.

वहीं, पिछले दो मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा की आलोचना हो रही थी और उन्हें बाहर करने की मांग कर चल रही थी. फैंस उन्हें कोच गौतम गंभीर के चहेता बताते हुए जमकर ट्रोल कर रहे थे. ऐसे में गंभीर ने हर्षित को वार्निंग दी थी कि परफॉर्म कर, वरना बाहर बिठा दूंगा. इसका खुलासा हर्षित ने खुद अपने बचपन के कोच के साथ बातचीत में किया है.

---Advertisement---

गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को दी थी वार्निंग

23 साल के हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए थे और टीम इंडिया के लिए काफी महंगे साबित हुए थे. ऐसे में जब तीसरे वनडे मैच में भी उन्हें अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया गया तो वो एक फिर आलोचकों के निशाने पर आ गए. कई लोगों ने उन्हें गौतम गंभीर का ‘यस मैन’ होने का आरोप लगाया. लेकिन इस बार कोच गंभीर ने उन्हें कड़ी चेतावनी के साथ मौका दिया था.

हर्षित ने भी सिडनी वनडे में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और आलोचकों की बोलती बंद कर दी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबकि, इसका खुलासा खुद हर्षित ने अपने बचपन के कोच शरवन के साथ फोन पर बातचीत में किया है. शरवन ने खुलासा करते हुए बताया कि सिडनी में हर्षित के लिए एक बड़ी परीक्षा थी. वह अच्छा प्रदर्शन कर बाहरी शोर को बंद करना चाहते थे और गंभीर ने ही उसे प्रेरित किया.

---Advertisement---

‘परफॉर्म कर, वरना बाहर बिठा दूंगा’

रिपोर्ट के मुताबिक शरवन ने कहा, “हर्षित राणा ने मुझे फोन किया और कहा कि वो अपने प्रदर्शन से बाहरी शोर को बंद करना चाहते हैं. मैंने बस इतना कहा, खुद पर भरोसा रखो. मुझे पता है कि कुछ क्रिकेटर कहते हैं कि वो गंभीर के करीब हैं, लेकिन गंभीर प्रतिभा को पहचानना जानते हैं और उनका समर्थन करते हैं. उन्होंने कई क्रिकेटरों का समर्थन किया है और उन्होंने अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने हर्षित को बुरी तरह डांटा भी. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि परफॉर्म कर, वरना बाहर बिठा दूंगा. वो जो भी हो, उसे साफ संदेश देते हैं.”

के. श्रीकांत के बयान पर किया पलटवार

वहीं, हर्षित राणा के कोच शरवन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत के बयान पर पलटवार भी किया. श्रीकांत ने आरोप लगाया था कि हर्षित को ऑस्ट्रेलिया के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि वह गंभीर की ‘जी हजूरी’ करते हैं. इसपर शरवन ने कहा कि “पहले श्रीकांत ने इस बच्चे का मामला उठाया. रिटायरमेंट के बाद क्रिकेटरों ने कमाई के लिए अपने यूटयूब चैनल शुरू कर दिए हैं, लेकिन प्लीज किसी नए बच्चे की आलोचना न करें. उन्हें निर्देश देने, डांटने का अधिकार है, लेकिन प्लीज अपने यूट्यूब चैनल की लोकप्रियता के लिए कुछ न कहें.”

ये भी पढ़ें- Shreyas Iyer की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, कैच लेने के चक्कर में दांव पर लगाया करियर, अब इतने दिनों तक रहेंगे क्रिकेट से दूर

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.