विराट कोहली के संन्यास के बाद गौतम गंभीर का खुलासा, जब-जब मेरा उनसे झगड़ा हुआ उसमें कुछ भी गलत नहीं था
गौतम गंभीर ने कहा कि मैदान पर हुई झड़पें व्यक्तिगत नहीं होतीं और मैच के बाद सभी के साथ रिश्ते सामान्य हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी होते हैं, लेकिन बाहर दोस्ताना माहौल बना रहता है.
एक कहावत है कि इश्क और जंग में सब कुछ जायज होता है. यह कहावत आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन कभी-कभी यह क्रिकेट के मैदान पर भी सटीक बैठती है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का भी कुछ ऐसा ही मानना है. उन्होंने विराट कोहली के साथ क्रिकेट के मैदान पर हुई लड़ाइयों के सवाल पर बड़ा खुलासा किया. गंभीर ने माना कि जब-जब मैदान पर कोहली से उनका झगड़ा हुआ, उसमें कुछ भी गलत नहीं था.
Head Coach Gautam Gambhir on Kohli & Rohit’s Test retirement:
⁰I sometimes feel politics might be involved. Both were preparing seriously—Rohit playing Ranji Trophy and Virat practicing with the red ball—so their retirement seemed unexpected.
pic.twitter.com/lmdGKABal5---Advertisement---— Kavya Maran (@Kavya_Maran_SRH) May 23, 2025
गंभीर का बड़ा खुलासा
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की और बताया कि क्रिकेट मैदान पर होने वाली तीखी नोकझोंक को वो निजी तौर पर नहीं लेते. उन्होंने कहा, “मेरे लिए ये बहुत सीधी सी बात है- जब आप एक ही टीम के लिए खेलते हैं तो नतीजे लाने की कोशिश करते हैं और जब विरोधी टीम में होते हैं, तो लड़ने का पूरा हक है.”
जब उनसे पूछा गया कि क्या मैदान पर हुई लड़ाइयों को भूलकर सब कुछ सामान्य कर पाना आसान होता है, तो गंभीर ने कहा, “ये इतना आसान नहीं होता कि बाउंड्री पार करते ही सब भूल जाएं और साथ में खाने-पीने चलें. कुछ चीजें व्यक्तिगत नहीं होतीं, लेकिन एक माहौल बन जाता है, उसे रीसेट करना आसान नहीं होता.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे और विराट कोहली के बीच सब कुछ ठीक है. दरअसल, मेरा हर खिलाड़ी के साथ सब कुछ सामान्य है. मैं सिर्फ विराट की बात नहीं कर रहा, ये हर खिलाड़ी के लिए है. कभी-कभी मैदान पर गर्मागर्म बहस हो जाती है, लेकिन मैच के बाद साथ में नाश्ता या पराठा खाना मुश्किल नहीं है.” गंभीर ने बिना किसी का नाम लिए यह भी खुलासा किया कि उन्होंने कुछ खिलाड़ियों के साथ मैदान पर काफी तीखी बहसें की हैं, लेकिन बाद में उन्हीं के साथ बैठकर डिनर किया है.
ये भी पढ़ें:- विराट-रोहित के संन्यास पर तोड़ी कोच गौतम गंभीर ने चुप्पी, इंग्लैंड दौरे को लेकर कह दी बड़ी बात!