T20I में पहली बार हुआ ये अनोखा कारनामा, अनजान गेंदबाज ने एक ही ओवर में हैट्रिक समेत 5 विकेट लेकर रच दिया नया इतिहास
Gede Priandana: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक 28 साल के अनजान गेंदबाज ने तहलका मचा दिया है. इस गेंदबाज ने एक ही ओवर में हैट्रिक समेत 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है.
Gede Priandana, 5 Wickets in An Over: 28 साल के एक अनजान गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक किसी भी गेंदबाज ने नहीं किया था. मंगलवार, 23 दिसंबर को इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच खेले गए T20I मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सबको चौंका दिया.
दरअसल, इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदाना ने एक ही ओवर में हैट्रिक समेत 5 विकेट लेकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. प्रियंदाना ने एक ही ओवर में आधी टीम को पवेलियन भेजकर टी20I क्रिकेट में एक अविश्वसनीय वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है और इतिहास के पन्नों में अपना दर्ज करवा लिया है.
एक ओवर में 5 विकेट लेकर रचा इतिहास
दरअसल, इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच 8 मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला 23 दिसंबर को बाली में खेला गया. इस मैच में कंबोडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंडोनेशिया की ओर से धर्म केसमा ने सिर्फ 68 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन ठोक दिए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंबोडिया की हालत जल्दी खराब हो गई और 16 ओवर में ही टीम 104 रन पर सिमट गई. कंबोडिया की आधी टीम पारी के 16वें ओवर में ताश के पत्तो की तरह बिखर गई.
मैच का 16वां ओवर डालने आए 28 साल के गेडे प्रियांदना ने पहली तीन गेंदों पर लगातार विकेट लेकर हैट्रिक पूरी कर ली. चौथी गेंद डॉट रही, लेकिन इसके बाद उन्होंने ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया. इस ओवर में गेडे ने सिर्फ एक वाइड रन दिया. इसी के साथ गेडे प्रियांदना T20I क्रिकेट में एक ओवर में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले मेन्स और वूमेन्स T20I क्रिकेट में कोई भी गेंदबाज ऐसा कारनामा नहीं कर पाया था.
T20 क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा
हालांकि, T20 इंटरनेशनल में इससे पहले 14 गेंदबाज एक ओवर में 4 विकेट ले चुके हैं. लसिथ मलिंगा, राशिद खान, कर्टिस कैंपर और जेसन होल्डर जैसे गेंदबाज एक ओवर में 4-4 विकेट ले झटके थे, लेकिन कभी 5 विकेट लेने का कारनामा नहीं सके. वहीं, T20 क्रिकेट (घरेलू टूर्नामेंट) में पहले भी दो गेंदबाज एक ओवर में 5 विकेट चटका चुके हैं.
2013-14 में अल-अमीन हुसैन ने विक्ट्री डे T20 कप में यह कारनामा किया था, जबकि 2019-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन ने हरियाणा के 5 बल्लेबाजों को एक ही ओवर में पवेलियन भेज दिया था. लेकिन T20I क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है और इसके लिए गेडे प्रियांदना का यह ओवर हमेशा याद रखा जाएगा.