CT 2025: साउथ अफ्रीका की टीम को 5 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है. इस बड़े मुकाबले के पहले साउथ अफ्रीका की टीम में बड़े बदलाव की खबर सामने आ रही है. एडन मार्क्रम इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इंजर्ड हो गए थे. वो इस समय हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं. उनकी जगह टीम में लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर जोर्ज लिंडे को शामिल किया जाएगा. बाकि बचे टूर्नामेंट के लिए लिंडे रिजर्व खिलाड़ी के तैर पर टीम से जुड़ेंगे.
🚨 BREAKING NEWS 🚨
George Linde has been added to the Champions Trophy squad as a reserve player
I'm guessing it is keeping in mind that Markram has a hamstring niggle and that the Final could take place in Dubai should we get there and face India
Linde could only make the… pic.twitter.com/TegJKOg5aS---Advertisement---— Werner (@Werries_) March 4, 2025
इंजर्ड खिलाड़ियों से परेशान अफ्रीकी टीम
साउथ अफ्रीका की टीम इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की इंजरी से जूझती हुई नजर आ रही है. टीम के कई खिलाड़ी इंजर्ड होने के चलते पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. गेराल्ड कोएट्जी से लेकर एनरिक नॉर्टजे तक कई बड़े नाम इंजरी के चलते क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. अब मार्क्रम की इंजरी ने टीम की परेशानी बढ़ा दी है. मार्क्रम की फिटनेस को लेकर अब फैसला मंगलवार को होने वाले ट्रेनिंग कैंप में होगा.
जॉर्ज लिंडे का करियर
जॉर्ज लिंडे गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल करने में माहिर माने जाते हैं. गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उनको ज्यादा अनुभव नहीं है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए दो वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 27 रन बनाए हैं तो वहीं 3 विकेट भी हासिल किए हैं.
ये भी पढ़िए- SA vs NZ: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के मैच में क्या होगी प्लेइंग 11, टेम्बा बवुमा करेंगे वापसी?