IPL 2026 Auction से नाम वापस लेने के बाद ग्लेन मैक्सवेल का भावुक पोस्ट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
IPL 2026 Auction: आईपीएल के नए सीजन से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने इसके लिए रजिस्टर नहीं किया है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से खुद को बाहर करने का फैसला किया है. उन्होंने 16 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर नहीं किया है. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि वो आगामी आईपीएल के सीजन में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. अचानक आए इस फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया है. इसको लेकर मैक्सवेल की तरफ से भी अब भावुक पोस्ट शेयर किया गया है. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram---Advertisement---
मैक्सवेल का इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट
ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल फ्रेंचाइजी और फैंस का शुक्रिया करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने इसमें लिखा, “कई यादगार आईपीएल सीजन के बाद मैंने इस बार के ऑक्शन से खुद को बाहर रखने का फैसला किया है. ये एक बड़ा फैसला था. इस लीग से मुझे जो कुछ भी मिला है मैं उसके लिए बहुत आभारी हूं. आईपीएल ने मुझे एक खिलाड़ी के तौर पर काफी निखारा है. मैं बहुत ही किस्मत वाला था कि मुझे वर्ल्ड क्लास टीम मैट्स मिले और कई फ्रेंचाइजी के लिए खेलने का मौका मिला. इसकी यादें, चैंलेंज और भारत की एनर्जी मेरे साथ हमेशा रहेगी. आप सभी के सपोर्ट का धन्यवाद, उम्मीद करता हूं हम जल्द ही मिलेंगे.”
पंजाब किंग्स की टीम ने किया रिलीज
आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने उनको 4.20 करोड़ में खरीदा था. उनका प्रदर्शन पिछले सीजन में काफी निराशाजनक रहा था. उन्होंने टीम के लिए खेले 7 मैचों की 6 पारियों में 8 के औसत से 48 रन बनाए थे. इसी के चलते मैनेजमेंट ने उनको इस सीजन के ऑक्शन से पहले रिलीज करने का फैसला किया था. साल 2012 में आईपीएल करियर की शुरुआत करने के बाद मैक्सवेल 4 फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे. हालांकि, उनके प्रदर्शन में उतार चढ़ाव बना रहा है.